लखनऊ: नेपाल मूल के मरीज से वसूली का निजी अस्पताल पर लगा आरोप
लखनऊ, अमृत विचार। गोमतीनगर के एक निजी अस्पताल पर नेपाल के मरीज से अधिक रुपये वसूलने का आरोप लगा है। मरीज के पिता ने सीएमओ को शिकायती पत्र दिया है। आरोप है कि नेपाल सरकार की ओर से मांगी गई एनओसी देने में भी टालमटोल किया जा रहा है।
नेपाल के तुलसीपुर दाग निवासी चंद्र बहादुर थापा ने सीएमओ शिकायती पत्र दिया है। इसमें बताया कि सड़क हादसे में घायल बेटे विनोद गौतम (36) को गोमतीनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भर्ती करते समय अस्पताल प्रशासन ने 50 हजार रुपये खर्च बताया था। आरोप है बाद में 4.82 लाख रुपये का बिल थमा दिया। 50 हजार जमा कराकर मरीज को छुट्टी दे दी। शेष रकम जमा करने के लिए अस्पताल प्रशासन लगातार दबाव बना रहा है। आरोप है नेपाल सरकार द्वारा एनओसी मांगने पर अस्पताल प्रशासन टालमटोल कर रहा है।
अस्पताल संचालक मो. इस्तिफाक का कहना है कि नेपाल की समिति से मेरा अनुबंध है। जिसके माध्यम से मरीज को भर्ती कर इलाज किया गया था। मरीज के परिजन इलाज से संतुष्ट हैं। शिकायत करने वाले लोग कौन हैं इसकी जानकारी की जा रही है। निजी अस्पताल के नोडल डॉ. एपी सिंह ने कहा कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: भाजपा नेता ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र, कहा- जमीन को भू-माफिया से बचायें
