बरेली: 'अखिलेश यादव के पीछे RSS का रिमोट कंट्रोल', तौकीर रजा ने सपा पर साधा निशाना

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: सिर से गिरफ्तारी की तलवार हटने के बाद आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने सपा पर निशाना साधा है। रामपुर में लोकसभा चुनाव लड़ने उतरे अपने नजदीकी महमूद प्राचा की पैरवी करते हुए बृहस्पतिवार को उन्होंने एक बयान में आरोप लगाया कि अखिलेश यादव के पीछे आरएसएस का रिमोट कंट्रोल काम कर रहा है।

तौकीर का एक वीडियो बयान सामने आया है जिसमें वह मुरादाबाद में गैरमुस्लिम उम्मीदवार खड़ा कर वहां के मुस्लिम सांसद एसटी हसन के साथ विश्वासघात करने और रामपुर में भी डमी उम्मीदवार खड़ा करने का आरोप लगा रहे हैं। दिया। जहां-जहां अखिलेश आरएसएस का साथ दे रहे हैं, वहां वह अपने उम्मीदवार उतार रहे हैं।

तौकीर ने कहा है कि 2010 में उन्होंने कोई जुर्म नहीं किया था। गलती सिर्फ यह है कि आरोप लगने के बाद खामोश हो गए और असल दंगाइयों के खिलाफ आवाज नहीं उठाई। लोकसभा चुनाव में उन्होंने सामाजिक न्याय मंच के जरिए लोगों को जोड़ने की कोशिश की जिस पर उनके खिलाफ साजिशें रची गईं।

यह भी पढ़ें- बरेली: अमित शाह और राजनाथ सिंह का त्रिशूल एयरपोर्ट पर कल चेंजओवर, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

संबंधित समाचार