बरेली: एक साल में उधड़ी सड़क, अधिकारी बोले- गारंटी पीरियड खत्म

बरेली: एक साल में उधड़ी सड़क, अधिकारी बोले- गारंटी पीरियड खत्म

फोटो- वैभव नगर में विधायक निधि से बनी सड़क की हुई जर्जर हालत।

बरेली, अमृत विचार: वैभव नगर कालोनी में डॉ. अरुण कुमार की विधायक निधि से सात लाख रुपये से बनी 81 मीटर की सीसी सड़क पूरी तरह उधड़ गई है। सड़क का निर्माण तीन साल पहले ग्रामीण अभियंत्रण विभाग (आरईएस) ने कराया था।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क बनने के कुछ दिन बाद ही उधड़ने लगी थी। अब अधिकारियों का कहना है कि विधायक निधि से दस लाख रुपये से कम कीमत की बनने वाली सड़कों की गारंटी सिर्फ एक साल ही होती है, ऐसे में नियमों के तहत ठेकेदार पर कार्रवाई नहीं की जा सकती है।

संजय नगर में सैनिक काॅलोनी की गली नंबर की सड़क भी खराब हो गई है। यहां तीन साल पहले डाॅ. अरुण कुमार की विधायक निधि से नौ लाख रुपये से 97 मीटर लंबी सड़क बनी थी। लोगों का कहना है सीसी रोड बनने के दौरान जहां-जहां पानी का छिड़काव नहीं किया, वहां सड़क टूट गई है।

सड़क बनने के दौरान ही ठेकेदार को कई लोगों ने टोका था। उसने सरकारी काम में बाधा डालने की बात कहकर अभद्रता की थी। सड़क पूरी तरह से खराब हो गई--- प्रकाश कटियार।

सीसी रोड निर्माण के दौरान सीमेंट कम डाला गया था। एक दिन की बारिश के बाद ही सड़क उधड़नी शुरू हो गई थी---विजय गुप्ता।

विधायक निधि से डाली गई सीसी रोड का निर्माण घटिया तरीके से किया गया। अब सड़क पूरी तरह से खराब हो गई है---विपिन देव।

सांसद और विधायक निधि से होने वाले काम अवर अभियंताओं की निगरानी में होते हैं। गुणवत्ता को लेकर ठेकेदारों को भी स्पष्ट निर्देश हैं कि गड़बड़ी पर कार्रवाई होगी--- विनय कुमार, एक्सईएन आरईएस।

यह भी पढ़ें- बरेली: वोंटिंग के दौरान नहीं होगी परेशानी, My Booth App से मिलेंगे कई फायदे...स्टूडेंट्स भी करें डाउनलोड

ताजा समाचार

Kanpur: मंडल में शिक्षक भर्तियों का होगा सत्यापन, संयुक्त शिक्षा निदेशक ने इन जिलों के DIOS को भेजा पत्र...
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके चाचा के श्राद्ध कर्म में 6 मई को पुलिस कस्टडी में शामिल होने की मिली अनुमति
IPL 2024 : शाहरुख खान ने कहा- केकेआर के सुपरमैन हैं सुनील नारायण, फैशनपरस्त हैं आंद्रे रसेल
एचडी रेवन्ना और प्रज्वल के खिलाफ अपहरण का नया मामला दर्ज, युवक ने लगाया मां के किडनैपिंग का आरोप
Auraiya: किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म के दोषी को मिली 7 वर्ष की सजा, कोर्ट ने लगाया इतने रुपये का जुर्माना...
शाहजहांपुर: विपिन हत्याकांड में पुलिस को बिसरा रिपोर्ट का इंतजार, आरोपी दे रहे धमकी