हरदोई: अपहरण का नाटक करने वाला युवक साथियों सहित भेजा गया जेल
शाहाबाद/ हरदोई, अमृत विचार। शाहाबाद के मोहल्ला दिलावरपुर निवासी नीट की कोचिंग कर रहे किशोर ने ऑनलाइन गेम में 1 लाख 80 हजार रुपए हारने के बाद अपने दो साथियों के साथ मिलकर खुद के अपहरण की साजिश रची और परिजनों से पांच लाख की फिरौती मांग कर पुलिस सहित सभी को हैरत में डाल दिया। शाहजहांपुर पुलिस ने कथित अपहृत किशोर को नगरिया मोड़ स्थित ढाबे से बरामद कर सारी साजिश का पर्दाफाश कर दिया। किशोर के बयान के आधार पर कोतवाली पुलिस ने कस्बे के मोहल्ला खेड़ा बीबीजई निवासी उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया।कथित अपहृत किशोर को शाहजहांपुर पुलिस ने बरामदगी के बाद कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया है। जहां से तीनों को जेल भेजा गया है।
शाहाबाद के मोहल्ला दिलावरपुर निवासी सगीर खां पुत्र जमीर हसन का 17 वर्षीय भतीजा आरिज पुत्र अनीस रविवार को शाहजहांपुर नीट की कोचिंग पढ़ने गया था। दिन में आरिज के मोबाइल से उसके चाचा के पास उसके अपहरण कर लिए जाने का फोन आया और उसे छोड़ने के बदले में 5 लाख की फिरौती की मांग की गई। फिरौती की रकम आरिज के मोबाइल में ही ट्रांसफर करने की बात कही गई। फिरौती न देने पर किशोर को जान से मारने की धमकी दी गई।खबर सुनकर परिजन दहशत में आ गए। घटना की लिखित सूचना देने परिजन कोतवाली आए।घटना की जानकारी पर प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा भी हैरत में पड़ गए। उन्होंने पूरी घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया। सीओ अनुज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एसओजी और अन्य टीमों को पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर भेजा गया।
उधर घटना की जानकारी पर शाहजहांपुर पुलिस ने भी सक्रियता दिखाते हुए शाहजहांपुर के नगरिया मोड़ स्थित ढाबे से अपहृत किशोर को बरामद कर लिया। किशोर से कड़ाई से पूछताछ करने पर किशोर ने अपने अपहरण के नाटक की पटकथा का विवरण स्वयं बयां किया, तो परिजन सहित सब हैरान रह गए।कथित अपहृत किशोर ने बताया वह ऑनलाइन गेम खेलता है। उसमें वह दो लाख रुपए हार गया, तो उसने अपने साथी अरबाज पुत्र नजरुद्दीन,राजा कंजड़ पुत्र प्रमोद कुमार निवासी खेड़ा बीबीजई के साथ मिलकर अपने अपहरण का नाटक रचकर अपने साथियों से चाचा को फोनकर 5 लाख की फैरौती मांगने का नाटक किया। शाहजहांपुर पुलिस ने कथित अपहृत किशोर को बरामद कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।कोतवाली पुलिस ने किशोर के साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।तीनो को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें -मुरादाबाद: श्मशान के पास पहले दोस्तों ने की शराब की पार्टी...हुई कहासुनी, फिर युवक की ले ली जान
