बरेली: 324 गांव के लोगों को मिलेगा स्वामित्व योजना का लाभ
बरेली, अमृत विचार। स्वामित्व योजना के तहत जनपद के 324 गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। जो ग्रामीण सालों से घर और जमीन के कागजात नहीं होने पर बैंक की योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। उन्हें इससे बहुत फायदा होने की उम्मीद है। उन्हें संपत्ति का मालिकाना हक देने के लिए यह …
बरेली, अमृत विचार। स्वामित्व योजना के तहत जनपद के 324 गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। जो ग्रामीण सालों से घर और जमीन के कागजात नहीं होने पर बैंक की योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। उन्हें इससे बहुत फायदा होने की उम्मीद है। उन्हें संपत्ति का मालिकाना हक देने के लिए यह योजना लागू की गई है। गांवों की संपत्ति का आंकलन करने के लिए प्रशासन पहले ही ड्रोन से सर्वेक्षण करा चुका है।
इसके लिए दस्तावेज तैयार कराए जा रहे हैं। यह कार्य पूरा होने के बाद शासन की मंजूरी के बाद ग्रामीणों को प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किए जाएंगे। इधर, जिलाधिकारी नितीश कुमार का कहना है कि दस्तावेज तैयार कराने के कार्य में देरी की वजह से ग्रामीणों को कार्ड वितरित नहीं किए गए हैं। जल्द उन्हें कार्ड बांटे जाएंगे। डीएम का कहना है कि इससे ग्रामीण इलाकों में मौजूद घरों के मालिकाना हक का एक रिकॉर्ड बनेगा। वह इसका इस्तेमाल बैंकों से कर्ज लेने के अलावा अन्य कामों में भी कर सकते हैं।
जनपद में नवाबगंज तहसील के 318 और मीरगंज तहसील के छह गांव इस योजना में शामिल किए गए हैं। बता दें कि केंद्र सरकार की यह योजना राष्ट्रीय पंचायती दिवस (24 अप्रैल) 2020 को लॉन्च की गई थी। योजना के लिए राजस्व/भूलेख विभाग नोडल विभाग हैं। सर्वे ऑफ इंडिया नोडल एजेंसी से सर्वे कराया गया। दशकों से गांवों की खेतिहर जमीन का रिकॉर्ड रखा गया, लेकिन मकानों पर ध्यान नहीं दिया गया। उनके कागजात मौजूद नहीं हैं। इसी कमी को दूर करने के लिए स्वामित्व योजना लाई गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को स्वामित्व योजना का शुभारंभ किया था।
