बदायूं: कार पर कैमिकल फेंककर डिग्री कॉलेज की प्रबंधक से टप्पेबाजी, जांच में जुटी पुलिस

प्रबंधक ने पुलिस को दी तहरीर, पुलिस ने खंगाली सीसीटीवी कैमरों की फुटेज

बदायूं: कार पर कैमिकल फेंककर डिग्री कॉलेज की प्रबंधक से टप्पेबाजी, जांच में जुटी पुलिस

वजीरगंज/बिसौली, अमृत विचार। टप्पेबाजों ने दिन दहाड़े तहसील बिसौली क्षेत्र के गांव मलखानपुर स्थित पंडित भूपालदास मैमोरियल डिग्री कॉलेज की प्रबंधक नीलिमा शर्मा से टप्पेबाजी कर ली। टप्पेबाजों ने प्रबंधक की कार पर कैमिकल डाला। जिसकी दुर्गंध कार में भरी तो प्रबंधक और कार चालक बाहर आ गए थे। टप्पेबाजों ने कार में रखी नगदी और जेवरात पार कर लिए। कार से बैग गायब होने पर प्रबंधक ने शोर मचाया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच की है। पीड़िता की ओर से तहरीर दी गई है। 

बिसौली क्षेत्र के मोहल्ला बुद्ध बाजार निवासी उद्योगपति पंडित रामनिवास शर्मा की पुत्रवधु नीलिमा शर्मा डिग्री कॉलेज की प्रबंधक हैं। सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे वह अपने मायके बरेली से वापस लौटकर घर जा रही थीं। वजीरगंज कस्बा के बस स्टैंड पर पहुंचीं। किसी ने उनकी कार पर कैमिकल फेंक दिया। शीशे खुले थे। जिसके चलते कुछ ही देर में कार में अजीब से दुर्गंध आने लगी। चालक ने कार रोकी। बोनट खोकर देखा। 

इसी दौरान नीलिमा शर्मा को दुर्गंध की वजह से उल्टी हो गई। वह कार से बाहर उतार आईं। चालक ने देखा तो कार के बोनट पर कैमिकल जैसा कोई पदार्थ पड़ा था। कुछ देर के बाद दुर्गंध कम हो गई तो नीलिमा शर्मा वापस कार में जाकर बैठ गईं। उन्होंने देखा कि कार से उनका बैग गायब था। बैग में सोने की दो अंगूठी, सोने की दो तोला चैन, 50 हजार रुपये नगद, बेटी की मौत संबंधी प्रमाण पत्र और कुछ जरूरी कागजात थे।

उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। संदिग्ध की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने आसपास दुकानों पर लगी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की लेकिन उसमें घटना का पता नहीं चल सका और न ही कोई संदिग्ध नजर आया। थाना वजीरगंज के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बदायूं: नमकीन निर्माता कंपनी सहित 21 लोगों पर लगा 15.55 लाख का जुर्माना, जानें मामला