बरेली: त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में बदायूं के युवक की हत्या, मढ़ीनाथ में फेंका शव 

बरेली: त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में बदायूं के युवक की हत्या, मढ़ीनाथ में फेंका शव 

बरेली। त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में बदायूं के युवक की हत्या कर दी गई। जिसके बाद शव को बोरे में बंद करके सुभाषनगर थाना क्षेत्र के मढ़ीनाथ इलाके में फेंक दिया। वहीं आज बदायूं पुलिस ने एक युवती की निशानदेही पर शव को बरामद किया है।

बता दें, शिवांशु की हत्या करने के बाद सनी और तनु ने उसका शव रात भर कमरे में रखा। उसके बाद सुबह शव को बोरे में बांधकर बाइक से सुभाषनगर थाना क्षेत्र में सनैइया की तलैया शैतान अड्डा की झाड़ियों में फेंक दिया। आरोपियों ने जिस रस्सी से गला घोंटा उसी से शव को बांधकर गद्दे में लपेटा था।

पुलिस की पूछताछ में तनु ने बताया कि दो अप्रैल की रात शिवांशु की हत्या कर दी। इसके बाद शव कमरे में ही रखा रहा। तीन अप्रैल को सुबह करीब नौ बजे सनी शहामतगंज गया। वहां से बड़े साइज का चोकर का बोरा खरीदकर लाया। इसके बाद शव को मोड़कर रस्सी से बांध लिया। इसके बाद शव को गद्दे में लपेटकर बोरे में भर दिया। इसके बाद बाइक से शव को ठिकाने लगाने गए। पड़ोस के ही एक व्यक्ति ने जब टोका तो तनु ने जवाब दिया कि उसके रिश्तेदार का गद्दा और कुछ सामान है, जिसे देने जा रही है। लड़की साथ में होने के कारण मोहल्ले के लोगों ने शक भी नहीं किया। इसके बाद शव फेंक दिया।

हत्या के बाद बदल दिया मकान
दो अप्रैल को शिवांशु की हत्या कर दी गई। चार अप्रैल को तनु ने दूसरा मकान किराये पर ले लिया। परिजनों की शिकायत पर पांच अप्रैल को सिविल लाइंस बदायूं पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की। गुमशुदगी दर्ज होने के बाद शिवांशु की सीडीआर निकलवाई। जिससे पता चला कि उसने जाने से पहले तनु से कई बार बातचीत की थी। जिसके आधार पर बदायूं पुलिस ने सुभाषनगर पुलिस के सहयोग से तनु को वंशीनगला से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद तनु ने जिस स्थान पर शव फेंका था, वहां से बरामद करा दिया।

परिजन सनी के दोस्त की भी बता रहे साजिश
परिजनों ने बताया कि शिवांशु की हत्या में सनी का दोस्त रमन भी शामिल है। पुलिस अभी तक रमन और सनी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। परिजनों ने शिवांशु की बाइक भी बरामद करने की मांग की है। शिवांशु के पिता निकलेश गौतम उर्फ बबलू ने बताया कि उनके बेटे को दो लोग नहीं मार सकते थे। शिवांशु के भाई ने बताया कि सनी का पिता बरेली में चौपुला पर एक निजी अस्पताल में भर्ती है। जब वे लोग शिवांशु के संबंध में जानकारी करने पहुंचे तो उन्होंने कहा कि सनी नीचे गया है आता होगा, लेकिन सनी नहीं आया और मोबाइल भी बंद कर लिया। फिलहाल पुलिस सनी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

परिजनों का प्रेम प्रसंग से इन्कार
शिवांशु के पिता और भाई ने बताया कि वह दुकान पर ही बैठा रहता था। प्रेम प्रसंग जैसी कोई बात नहीं है। सनी ने शिवांशु से 50 हजार रुपये लिए थे। उसका पिता बीमार है। पिता के इलाज के लिए भी सनी ने रुपये लिए थे। सनी पर शिवांशु के एक लाख रुपये थे, इसलिए उसने मार दिया है। परिजनों का कहना है कि प्रेम प्रसंग जैसी बात उनके संज्ञान में नहीं है। हालांकि पुलिस प्रेम प्रसंग में हत्या की बात कह रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: दाल खरीदने के लिए जेब और होगी ढीली, जानिए कितने रुपए बढ़े?

ताजा समाचार

Bareilly: हिरासत में लिए गए मौलाना तौकीर रजा समेत 20 समर्थक, पुलिस ने संभल जाने से रोका
अयोध्या: जोधपुर की शुद्ध घी से जलेगी राम मंदिर की अखंड ज्योति, 300 देसी गायों के दूध से तैयार किया गया है घी
Kanpur: शहर में स्वच्छता बढ़ाने को बनेगा दस्ता, सड़कों पर उतरेगी स्वास्थ्य विभाग की टीम, गंदगी फैलाने वालों से वसूलेगी जुर्माना
AUS vs IND : अंगूठे की चोट से उबरकर नेट्स पर लौटे शुभमन गिल, कहा- रिकवरी अपेक्षा से बेहतर रही 
अयोध्या: मिल्कीपुर मामले को लेकर ग्राम विकास अधिकारियों ने किया प्रदर्शन
AUS vs IND : टेस्ट पर्दापण में संघर्ष करते दिखे नाथन मैकस्वीनी, जानिए क्या बोले पूर्व तेज गेंदबाज रेयान हैरिस?