मुख्तार अंसारी के परिजनों से मिले अखिलेश यादव, कहा- हमें उम्मीद है, सरकार सच्चाई सामने लाएगी और परिवार को न्याय मिलेगा

गाजीपुर/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव रविवार को मुख्तार अंसारी के परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए गाजीपुर स्थित उनके आवास पर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की।
इस दौरान अखिलेश यादव ने माडिया से बात करते हुए कहा, "मैं इस दुख की घड़ी में (मुख्तार अंसारी के) परिवार के सभी सदस्यों से मिला, जो घटना हुई वो सबके लिए चौंकाने वाली थी, हमें उम्मीद है कि सरकार सच्चाई सामने लाएगी और परिवार को न्याय मिलेगा। जब से भाजपा की सरकार आई है तब से संस्थाओं पर भरोसा कम हुआ है,लोग अपने न्याय के लिए आत्मदाह तक कर रहे हैं। आखिरकार सरकार क्या चाहती है?"
इतना ही नहीं सपा प्रमुख ने मीडिया के माध्यम से सवाल करते हुए कहा कि "मुख्तार अंसारी के दादा नाना का योगदान क्या देश की आजादी में नहीं रहा? क्या प्रशासन और सरकार भेदभाव नहीं कर रही? क्या हम आप ये स्वीकार कर लेंगे कि नेचुरल डेथ थी?" "मुख्तार अंसारी ने खुद कहा कि उसको ज़हर दिया जा रहा है और वही बात सामने आई। हमें उम्मीद है कि सरकार सच्चाई सामने लाएगी और परिवार को न्याय मिलेगा। जब से भाजपा की सरकार आई है तब से इंस्टीट्यूशंस पर भरोसा कम हुआ है।"
वक़्त देता है दिलासा देकर हाथों में हाथ
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 7, 2024
यकीन रखो करेगा ऊपरवाला ही इंसाफ़ pic.twitter.com/oCLF33UP0n
इस दौरान सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी और उनके विधायक भतीजे मन्नू अंसारी भी मौजूद थे। बता दें माफिया से राजनेता बने मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को बांदा में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। बता दें सपा प्रमुख अखिलेश यादव के गाजीपुर दौरे को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस के जवानों को शहर के चौराहों और मुख्य मार्गों पर तैनात किया गया है।
मुख्तार अंसारी के परिवार से मिलने गाजीपुर पहुंचे अखिलेश यादव pic.twitter.com/e6zfOoKLKG
— Amrit Vichar (@AmritVichar) April 7, 2024
यह भी पढ़ें:-केशव मौर्य ने किया अखिलेश यादव पर बड़ा हमला, लगाया वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप, जानें क्या कहा...