बरेली: सांसद ने चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन, छत्रपाल बोले- पदाधिकारी और कार्यकर्ता बूथ को मजबूत करें

बरेली: सांसद ने चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन, छत्रपाल बोले- पदाधिकारी और कार्यकर्ता बूथ को मजबूत करें

बरेली, अमृत विचार। भाजपा के शहर विधानसभा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को प्रेमनगर मार्ग पर बसंत टाॅकीज में सांसद संतोष गंगवार और लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार ने किया। सांसद ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह पूरी मेहनत से चुनाव में लग जाएं। छत्रपाल गंगवार ने कहा कि सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता बूथ को मजबूत करें। 

पार्टी प्रत्याशी ने भोजीपुरा विधानसभा के रम्पुरा, नगरिया, शाहपुर, शरीफनगर आदि गांवों में जनसंपर्क किया। इस दौरान वन मंत्री डाॅ. अरुण कुमार, मेयर उमेश गौतम, जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह, लोकसभा संयोजक राजकुमार शर्मा, डॉ. केएम अरोरा, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, विधायक संजीव अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल, रामकृष्ण शुक्ला, अनिल सक्सेना आदि मौजूद रहे। इसके अलावा सिविल लाइंस स्थित कार्यालय पर पार्टी के 45वें स्थापना दिवस पर पं.दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

ये भी पढे़ं- बरेली: '2019 में हुई थी चूक, इस बार सही प्रत्याशी चुनें', व्यापारियों की समस्याओं पर बोले उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष