पाक-ईरान सीमा के पास से छह श्रद्धालुओं का अपहरण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

इस्लामाबाद। अज्ञात शस्त्रधारियों ने पाकिस्तान-ईरान की सीमा के पास से कम से कम छह तीर्थयात्रियों का अपहरण कर लिया है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना बलूचिस्तान के पंजगुर जिले में उस समय हुई, जब कराची के शिया तीर्थयात्री ईरान से आ रहे थे। सूत्रों ने बताया कि ये तीर्थयात्री ईरानी शहर …

इस्लामाबाद। अज्ञात शस्त्रधारियों ने पाकिस्तान-ईरान की सीमा के पास से कम से कम छह तीर्थयात्रियों का अपहरण कर लिया है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना बलूचिस्तान के पंजगुर जिले में उस समय हुई, जब कराची के शिया तीर्थयात्री ईरान से आ रहे थे।

सूत्रों ने बताया कि ये तीर्थयात्री ईरानी शहर मशहद में करीब 50 दिन बिताकर कराची वापस आ रहे थे। अपहरणकर्ताओं ने दो महिलाओं को छोड़ दिया है और छह पुरुष तीर्थयात्रियों को अपने साथ ले गए हैं। हर साल देश के विभिन्न हिस्सों के शिया तीर्थयात्री बड़ी संख्या में ताफतान सीमा से ईरान में प्रवेश करते हैं। पाकिस्तान और ईरान के बीच 900 किलोमीटर लंबी सीमा है।

संबंधित समाचार