बलरामपुर: अज्ञात कारणों से लगी आग में जला दो हेक्टेयर जंगल, बेशकीमती जड़ीबूटियां भी जलकर हुईं खाक!
बलरामपुर, अमृत विचार। सोहेलवा सेंक्चुरी के रामपुर रेंज के जरवा बीट में अज्ञात कारणों से लगी आग मे करीब दो हेक्टेयर में लगी बेशकीमती जड़ी बूटियां, सूखे पत्ते , सूखी टहनियां जलकर नष्ट हो गई है। हरे वृक्षों के तने एवं पत्तियां भी झुलस गई है। वन विभाग करीब दस वर्ष से इस परिधि में नया पौधारोपण से इंकार किया है। फिर भी जमीन पर फैले सूखे पत्ते और बेशकीमती जड़ी बूटियां जलकर खाक हो गये।
बीते अठारह घंटों में अग्नि कांड की दो बार घटना हो चुकी है। वनकर्मियों, अग्निशमन विभाग के कमर्चारियों ने ग्रामीणों की मदद से दूसरी बार भी आग बुझाने में सफलता हासिल की है। पहली घटना शुक्रवार को हुई थी। जिसमें सगरापुर, कुशहवा, जरवा , नसीम डीह गांव के जंगल के चारों तरफ आग लगी थी । जिसे बुझाया गया था।आग शनिवार को फिर से कवहीं पहाड़ी नाला से होते हुए जंगल में आग फ़ैल गयी थी।
डिप्टी रेंजर वीर बहादुर सिंह, वन दरोगा विनोद कुमार, मैकरन, राकेश ने ग्रामीणों में शाहिद, सूरज बाबा की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी रामपुर रेंजर प्रभात वर्मा ने बताया कि जंगल में आग लगने की सूचना मिलते ही वनकर्मियों के साथ मौके पर जाकर यूपी 112 और फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। तब तक काफी जंगल जल चुका था जिसमें पेड़ों से गिरी पतली पतली टहनियां और सूखे पत्ते जलकर राख हो चुके हैं।
गर्मियों के मौसम में आसपास के गांव चरवाहे जंगल में गाय चराने या लकड़ियां लेनेआते हैं। बीच में बीड़ी अथवा सिगरेट पीकर जलती सिगरेट के टुकड़े को जंगल में फेंक देते है । जिससे आग लग जाती है । वनकर्मियों द्वारा लगातार गांव गांव जाकर जागरूक किया जा रहा है। इस तरह के चरवाहों पर नजर भी रखी जा रही है।इनके पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि करीब दो हेक्टेयर क्षेत्रफल में जंगल में आग लगने का अनुमान है। आग बुझा दिया गया है। वास्तविक आंकलन बाद में हो पाएगा।
यह भी पढे़ं: Lucknow breaking news: लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर मिले दो शव, नहीं हो पाई शिनाख्त, फैली सनसनी
