हल्द्वानी: बेलबाबा में टकराई कारें, दंपति और चिकित्सक समेत चार घायल

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। रामपुर रोड बेलबाबा मंदिर के पास शनिवार को दो कारों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में वृंदावन से लौट रहे दंपति और ड्यूटी पर जा रहे चिकित्सक घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और वाहनों को किनारे कर यातायात सुचारू किया।

जानकारी के मुताबिक बजुनिया हल्दू कठघरिया निवासी अमित वर्मा अपनी पत्नी अरुणिका वर्मा, बेटे सिद्धार्थ और बेटी कानिया के साथ वृंदावन घूमकर हल्द्वानी लौट रहे थे। इधर, हल्द्वानी निवासी डॉ. यदुराज भट्ट अपनी कार से ड्यूटी पर जा रहे थे। वह जिला अस्पताल रुद्रपुर में वरिष्ठ निश्चेतक हैं।

दोनों कारें बेलबाबा के पास स्थित पेट्रोल पंप आमने-सामने टकरा गईं। जिसमें अमित वर्मा और सिद्धार्थ घायल हो गये। अरुणिका के पैर में फ्रैक्चर हो गया और कानिया का जबड़ा फट गया। हादसे में चिकित्सक को भी गंभीर चोटें आईं हैं। टीपीनगर चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि सभी घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

संबंधित समाचार