हरदोई: लूटे गए ट्रैक्टर के साथ पुलिस ने फर्रुखाबाद के चार चोरों को किया गिरफ्तार
30 मार्च को रूपापुर शुगर मिल के पिछले गेट पर हुई थी वारदात
हरदोई। पाली पुलिस ने रूपापुर शुगर मिल के पिछले गेट से हमला कर लूटे गए ट्रैक्टर को सरसई बार्डर से बरामद कर फर्रुखाबाद के चार चोरों को गिरफ्तार किया है। बताते चले कि फर्रुखाबाद ज़िले के गड़रिया किराचन थाना अमृतपुर निवासी अजय कुमार पुत्र रामस्वरुप 30 मार्च को भतीजे और भांजे के साथ अपने ट्रैक्टर पर गन्ना लाद कर रूपापुर शुगर मिल पहुंचा, वहां तौल होने के बाद वह भतीजे व भांजे के साथ ट्रैक्टर मिल के पिछले गेट पर खड़ा कर उसी में सो गया।
उसी बीच तीसरे पहर वहां कुछ लोग पहुंचें और मारपीट करते हुए नगदी व मोबाइल छीन लिया,उसके बाद तीनों को नीचे फेंक कर ट्रैक्टर लूट ले गए। पुलिस ने अगले दिन 31 मार्च को केस दर्ज किया। एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीमें तैयार की गई।
मुखबिरों के अलावा सीसीटीवी कैमरें के फुटेज खंगाले गए। उसी बीच शुक्रवार को पुलिस को पता चला कि कुछ लोग ट्रैक्टर से आ रहे है। पुलिस ने सरसई बार्डर पर घेराबंदी कर ट्रैक्टर और उस पर सवार चार लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गए सत्येंद्र पुत्र धनपाल,मानसिंह पुत्र सियाराम, धर्मेन्द्र पुत्र सूबेदार व सर्वेंद्र पुत्र सूबेदार निवासी लोहापानी थाना मऊ दरवाज़ा ज़िला फर्रुखाबाद बताए गए है। पुलिस से हुई पूछताछ में बताया कि वे ट्रैक्टर को बेंचने हरदोई आ रहे थे।
यह भी पढे़ं:-बाराबंकी में बड़ा हादसा: नहाने गए पांच बच्चे घाघरा नदी में डूबे, दो के शव बरामद, तीन अभी भी लापता
