पूर्व सीएम के बेटे समेत कई और नेताओं पूर्व मंत्रियों ने ली बीजेपी की सदस्यता, तो ब्रजेश पाठक ने किया यह बड़ा दावा
लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी ने विपक्षी खेमे में बड़ी सेंध लगाई। शनिवार को बसपा के पूर्व सांसद वीर सिंह, पूर्व सांसद प्रेम दास कठेरिया, पूर्व मंत्री केसी पांडे, पूर्व मंत्री साधना मिश्रा, पूर्व विधायक गजेंद्र सिंह, वासुदेव सिंह और BSP से पूर्व विधायक आदित्य पांडेय ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
इन पूर्व मंत्रियों और विधायकों को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि, "आज भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में पूर्व सांसदगण, पूर्व विधायकगण, ज़िला पंचायत के सदस्यगण, ब्लॉक प्रमुखगण ने बड़ी संख्या में सदस्यता ग्रहण की है। मैं सभी का अभिनंदन करता हूं, बधाई देता हूं। हमने सभी के अनुरोध किया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में जुटकर उत्तर प्रदेश में 80 में से 80 सीटें जीतने के लिए काम करें।"
यह भी पढ़ें:-मेरी प्रेरणा इरफान पठान हैं, बोले एम सिद्धार्थ- कोहली का विकेट लेने का कोच लैंगर से किया था वादा