अलविदा की नमाज को लेकर एडवाइजरी जारी, सड़कों पर नमाज न पढ़ने का निर्देश

अलविदा की नमाज को लेकर एडवाइजरी जारी, सड़कों पर नमाज न पढ़ने का निर्देश

लखनऊ, अमृत विचार। 5 अप्रैल को रमजान का आखिरी जुमा यानि अलविदा है। अलविदा के सम्बन्ध में सभी मस्जिदों में नमाज को लेकर तैयारी तेजी से चल रही है। इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया ने अलविदा के सम्बन्ध में एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरीमें कहा गया है कि अलविदा को हर नमाजी समय से पहले अपने घर से मस्जिद के लिए निकले और वहां समय से पहले पहुंच जाए। नमाजियों से ताकीद की गई है कि सड़कों पर नमाज अदा न की जाए। 

एडवाइजरी में कहा गया है कि नमाजी अपने और अपने घर वालों के साथ अपने देश की हिफाजत की दुआ करें। फिलिस्तीन में शान्ति वापस लौटे इसकी भी दुआ करें। इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फिरंगीमहली ने बताया कि जामा मस्जिद ईदगाह में अलविदा की नमाज दोपहर 12.45 बजे होगी। नदवतुल उलेमा में दोपहर 1 बजे नमाज अदा की जायेगी।

मस्जिद दरगाह शाहमीना शाह में दोपहर 1 बजे, अकबरी गेट स्थित एक मिनारा मस्जिद में दोपहर 12.35 बजे अलविदा की नमाज होगी। इसके अलावा शहर की अन्य मस्जिदों में दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक अलविदा की नमाज होगी। एतिहासिक आसिफी मस्जिद में अलविदा की नमाज दोपहर 12.09 बजे होगी।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: महिला का फंदे से कमरे में लटकता मिला शव, पुलिस ने फोरेंसिक टीम के किया साथ घटनास्थल का मुआयना