प्रतापगढ़: फर्जी तरीके से आयुष्मान कार्ड बना रहे थे दो युवक, ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कुण्डा/प्रतापगढ़, अमृत विचार। फर्जी तरीके से आयुष्मान कार्ड बना रहे दो युवकों को पकड़ कर ग्रामीणों ने  पुलिस को सौंपा दिया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। नवाबगंज के अस्थान में बुधवार की देर शाम दो युवक बाइक से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पहुंचे। रजिस्टर में लोगों का नाम लिख कर धन की वसूली कर रहे थे।

आशंका होने पर लोगों ग्राम प्रधान युवराज साहू व क्षेत्र पंचायत सदस्य हरि प्रसाद को सूचना दी। दोनों पंचायत प्रतिनिधिय पहुंचकर दोनों युवकों को बाइक समेत नवाबगंज थाने ले गए। एक ने अपना नाम वीरेंद्र सोनकर निवासी बदगवां महेशगंज व दूसरे ने भीम सरोज निवासी नेवादा खुर्द पूरे निर्मल महेशगंज बताया। उनके पास से बड़ी की संख्या में आयुष्मान कार्ड भी मिले।

विक्रम सोनकर ने अपने को बाबागंज क्षेत्र का आयुष्मान मित्र व भीम सरोज को अपना साथी। एसओ नवाबगंज धीरेंद्र ठाकुर ने सीएचसी अधीक्षक बाबागंज सौरभ सिंह से बात की तो मालूम हुआ कि वीरेंद्र 31 मार्च तक संविदा कर्मी था, अब उसकी सेवा समाप्त कर दी गई है। नवाबगंज एसओ ने बताया कि दोनों आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: दहशत फैलाने के लिए व्यवसाई से मांगी थी 20 लाख की फिरौती, तीन गिरफ्तार

संबंधित समाचार