बलिया: वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बलिया। जिले में नगरा कस्बे के समीप एक वाहन (पिकअप वैन) की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार नगरा थाना क्षेत्र के नगरा कस्बे के समीप नगरा- बिल्थरा सड़क मार्ग पर बुधवार को अपराह्न में मोटरसाइकिल सवार दो युवक एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गए। 

इस दुर्घटना में संतोष कुमार (35 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई तथा गंभीर रूप से घायल सुनील कुमार (25) की देर रात उपचार के लिए ले जाते समय मौत हो गई। घटना के समय दोनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर जा रहे थे। थाना प्रभारी अतुल कुमार मिश्र ने बृहस्पतिवार को बताया कि पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

यह भी पढ़ें:-कौशांबी: शराब ठेकेदार के बेटे ने थानेदार की कुर्सी पर बैठकर बनाया रील, Video वायरल

संबंधित समाचार