बाइडन और ट्रंप ने चार राज्यों के प्राइमरी चुनाव में जीत की हासिल

बाइडन और ट्रंप ने चार राज्यों के प्राइमरी चुनाव में जीत की हासिल

केनोशा। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव की प्रक्रिया के तहत रोड आईलैंड, कनेक्टिकट, न्यूयॉर्क और विस्कॉन्सिन में मंगलवार को हुए प्राइमरी चुनाव में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आसानी से जीत हासिल कर ली। 

राष्ट्रपति पद के चुनाव में बाइडन का डेमोक्रेटिक पार्टी और ट्रंप का रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनना तय हो चुका है और मंगलवार को हुए प्राइमरी चुनाव में उनकी जीत निश्चित मानी जा रही थी। 

बाइडन और ट्रंप की जीत के साथ ही उन्हें मिले डेलीगेट (निर्वाचक मंडल के सदस्य) की संख्या में बढ़ोतरी हो गई। बाइडन को चुनाव के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं के विरोध का भी सामना करना पड़ा और उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों से राष्ट्रपति के खिलाफ वोट करने को कहा ताकि इजराइल और हमास के बीच युद्ध से निपटने के उनके तरीके को लेकर अस्वीकृति जताई जा सके। 

ये भी पढे़ं- ताइवान में शक्तिशाली भूकंप, कई इमारतें क्षतिग्रस्त...सुनामी का अलर्ट जारी