पंतनगर: यूपी पुलिस ने पंतनगर में दबिश देकर मां-बेटे को उठाया

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

पंतनगर, अमृत विचार। रामपुर (यूपी) के बिलासपुर थाने में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में यूपी पुलिस ने पंतनगर में दबिश देकर विवि में कार्यरत महिला और उसके बेटे को उठा लिया और उन्हें अपने साथ ले गई। पुलिस ने आरोपी मां-बेटे को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में कृषि श्रमिक के पद पर कार्यरत गुड्डी देवी परिसर के टा कॉलोनी में अपने दो पुत्रों के साथ रहती हैं। लगभग छह वर्ष पूर्व संदेहजनक हालत में उनके पति शिव मोहन (विवि कर्मी) का शव किच्छा के बंडिया में मिला था।

पुलिस ने लापता मानकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। अखबार में सूचना छपने पर परिजनों को इसकी जानकारी हुई थी। उसके स्थान पर गुड्डी देवी को मृतक आश्रित कोटे के तहत विवि में नियुक्ति मिली है। सोमवार सुबह 9.15 बजे बिलासपुर थाने के एसआई अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस (दो महिला व पांच पुरूष कर्मी) की टीम ने ऑफिस जा रही गुड्डी देवी को रास्ते से पकड़ लिया और टा कॉलोनी में उनके आवास पर ले आई।

यहां से पुलिस कर्मियों ने पूरे ब्लॉक की घेराबंदी कर गुड्डी देवी के बालिग पुत्र अतुल सिंह को भी उठा लिया और उन्हें अपने साथ ले गई। घर में सिर्फ छोटा बेटा (नाबालिग) ही बचा है। भारी पुलिस बल देख कॉलोनी वासियों में सनसनी फैल गई और लोग किसी बड़े मामले में पुलिस की दबिश और मां-बेटे की गिरफ्तारी होने को लेकर कयासबाजी करते रहे।

मामले में एसएचओ पंतनगर आरएस डांगी ने वीआईपी ड्यूटी में होने का हवाला देकर जानकारी होने से इन्कार कर दिया। वहीं एसआई प्रकाश कोहली ने बताया कि बिलासपुर थाने के एसआई अमित कुमार ने पंतनगर थाने में आमद दर्ज कराई है कि नौ लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में वारंटी मां-बेटे को पंतनगर में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है।

संबंधित समाचार