मथुरा के प्रसिद्ध सांझी क्राफ्ट को मिला पहला जीआई टैग, डीएम ने की घोषणा

मथुरा के प्रसिद्ध सांझी क्राफ्ट को मिला पहला जीआई टैग, डीएम ने की घोषणा

मथुरा। मथुरा के प्रसिद्ध सांझी क्राफ्ट को पहला जीआई टैग मिला है। इसकी घोषणा जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने की है। मथुरा के छत्ता बाजार में स्थित मथुरानाथ जी के मंदिर में प्रसिद्ध सांझी क्राफ्ट को जीआई टैग मिलने से मथुरा बृज का नाम रोशन हुआ है।

इस दौरान डीएम ने कहा कि ग्लोबल मार्केट में अब ब्रज की इस कला को अलग पहचान मिलेगी। कामगारों को इसका लाभ मिलेगा। ब्रज के लिए यह गर्व की बात है। 

वहीं डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सांझी सांझ, सज्जा, सजावट तथा राधारानी प्रेम की प्रतीत सांझी को भारत सरकार द्वारा जीआई टैग प्रदान किया गया। पुष्टिमार्गीय और बल्लभ कुल से संबंधित कला जो राधा-कृष्ण के प्रेम तथा लीलाओं की प्रतीक है।

मोहन वर्मा एवं उनके परिवार की लगन आज सांझी को अपने एक नए रूप की तरफ परिवर्तित कर चुकी हैं। जिस तरह से ब्रज की होली प्रसिद्ध है, उसी तरह सांझी भी ब्रज की एक प्राचीनतम कलाओं में अपना स्थान बना चुकी हैं।

ये भी पढे़ं- मथुरा: मंत्री के रिश्तेदार के तीन हत्यारों को आजीवन कारावास, 6 साल पहले रंजिश में मारी थी गोली