हल्द्वानी: भाजपा ने निजी स्कूल में कॉल सेंटर संचालन का जवाब देने के लिए मांगी मोहलत

हल्द्वानी: भाजपा ने निजी स्कूल में कॉल सेंटर संचालन का जवाब देने के लिए मांगी मोहलत

हल्द्वानी, अमृत विचार। भाजपा के नैनीताल रोड स्थित एक निजी स्कूल में बिना अनुमति के संचालित हो रहे कॉल सेंटर प्रकरण में नोटिस का जवाब देने के लिए सात दिन का समय मांगा है। 

अधिकारियों के अनुसार, बीती 27 मार्च को युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू ने एआरओ एपी वाजपेयी व ऑब्जर्वर को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि भाजपा नैनीताल रोड स्थित एक निजी स्कूल में बिना अनुमति के कॉल सेंटर संचालित कर रही है। इस कॉल सेंटर से जनता को फोन करके केंद्र व राज्य की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है।

इस शिकायत के आधार पर बीती 29 मार्च को एआरओ वाजपेयी ने भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट को नोटिस भेज कर 48 घंटे में जवाब मांगा था। नोटिस की अवधि पूरी होने पर भाजपा की ओर से जवाब नहीं आया है बल्कि भाजपा ने सात दिन की मोहलत मांगी है। एआरओ वाजपेयी ने बताया कि भाजपा ने नोटिस का जवाब देने के लिए सात दिन का समय मांगा है लेकिन इतना समय नहीं दिया जा सकता है। अधिकतम 48 घंटे का समय दिया जाएगा। इस अवधि में जवाब देना होगा वरना नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।