मुख्तार अंसारी को शेरे पूर्वांचल बताने वाला कांस्टेबल होगा सस्पेंड, पढ़ें आपत्तिजनक टिप्पणी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के बीकेटी में तैनात कांस्टेबल फैयाज खान को मुख्तार अंसारी को लेकर टिप्पणी करना भारी पड़ा। कांस्टेबल ने मुख्तार अंसारी को शेरे पूर्वांचल बताते हुए अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर टिप्पणी की थी। जिसके बाद यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हुई।

cats

वायरल होने के बाद आला अधिकारियों ने बढ़ने की जांच कराई, जांच कराने के बाद फैयाज के खिलाफ कार्यवाही के लिए चुनाव आयोग से संस्तुति की गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्दी कांस्टेबल को सस्पेंड किया जा सकता है। कॉस्टेबल ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर टिप्पणी करते हुए मुख्तार अंसारी को शेरे पूर्वांचल बताया था।

cats

अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर कांस्टेबल ने लिखा था "जिंदा रहेगा वह तो दिलों में आवाम के, ए दिल ना उसकी मौत पर रंजो मलाल कर, हिम्मत नहीं थी सामने आकर लड़े कोई धोखे से मारा शेर को पिंजरे में डालकर, अलविदा शेरे पूर्वांचल। दूसरे स्टेटस पर कांस्टेबल ने लिखा था की शेर की गुर्रारहट से जिनके आका बाप दादा की पेंट गीली हो जाती थी वह आज बाबा की माया के नारे लगा रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें:-Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने UP के लिए घोषित की 40 स्टार प्रचारक लिस्ट, देखें सूची

 

संबंधित समाचार