Fatehpur News: होली के बाद ईद के लिए सजा कपड़ों का बाजार...खरीदारी करने में जुटे लोग
फतेहपुर में होली के बाद ईद के लिए सजा कपड़ों का बाजार
फतेहपुर, अमृत विचार। रमजान माह के बाद पड़ने वाली ईद को लेकर बाजारों में रौनक आने लगी है। होली के त्योहार के बाद अब रमजान व ईद के लिए बाजार पूरी तरह से सजे हुए हैं। रमजान के करीब बीस दिन पूरे होने के बाद बाजार ईद के लिए सज चुका है। जहां खरीदारों की भीड़ भी विभिन्न सामानों की खरीद करने के लिए जुट रही है। बाजार की भीड़ को देखकर दुकानदारों में भी खुशी दिखाई दे रही है। ईद के लिए दुकानदारों ने पहले से ही तैयारियां पूरी कर ली हैं।
हाल ही में होली का त्योहार समाप्त होने के बाद अब बाजार में ईद की तैयारियों के लिए बाजार सजे दिखाई दे रहे हैं। त्योहार को लेकर जहां दुकानदारों ने स्टाक करना शुरू कर दिया है वहीं बेहतरी की उम्मींदो के चलते बीते साल की अपेक्षा इस बार बेहतर तैयारियां की जा रही हैं।
जूता, चप्पल व्यवसाई रईस ने बताया कि इस बार बीते साल की अपेक्षा अधिक आर्डर दिया गया है। गर्मी को देखते हुए पीहू चप्पलों के साथ अन्य का आर्डर बुक कराया है। कपड़ा व्यवसाई शुभम का कहना है कि अधिकतर लोग रेडीमेड को महत्व देते हैं फिर भी तैयारियां पूरी की गई हैं।
रेडीमेड व्यवसाई पीयूष ने बताया कि ईद के त्योहार को देखते हुए फैंसी कपड़ों का स्टाक अधिक किया गया है। खासकर बच्चों व युवतियों के लिए कढ़ाई वाले कपड़ों का आर्डर दिया गया है। ईद में नए कपड़े पहनने को लेकर टेलर्स की दुकानों में दिन-रात कारीगर काम करने में जुटे हुए हैं। जिससे लोगों को समय पर कपड़ा सिलाई करके दिया जा सके।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Chunav 2024: यूपी के सह प्रभारी संजीव चौरसिया कल आएंगे कानपुर, इन दो सीटों पर करेंगे मंथन
