हल्द्वानी: महिला समेत तीन स्मैक तस्कर गिरफ्तार
हल्द्वानी, अमृत विचार। तीनों थानों की पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों से तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया। जिसमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने 35.86 ग्राम स्मैक बरामद कर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शनिवार रात चेकिंग के दौरान काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा की टीम ने सुल्ताननगरी गौलापार निवासी अभिजीत कुमार को 12.1 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी की टीम ने वार्ड नंबर 24 चोरगलिया रोड निवासी नईम को 12.40 ग्राम स्मैक और मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी की टीम ने अंजू आर्या पत्नी संजय आर्या निवासी वार्ड 24 चोरगलिया रोड को 11.45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में खेड़ा चौकी प्रभारी मनोज कुमार, एसआई बबिता और एसआई रजनी आर्या शामिल रहीं।
