पीलीभीत: उधार बीयर न देने पर सेल्समैन के सिर में मारी लाठी, इलाज के दौरान मौत
पीलीभीत, अमृत विचार। उधार में बीयर न देना एक सेल्समैन की मौत का कारण बन गया। उधार बीयर न मिलने से गुस्साए युवक ने दुकान बंद कर घर जाते वक्त सेल्समैन को रास्ते में घेरकर पिटाई कर दी। सिर में लाठी से वार कर दिया। इलाज के दौरान पांच दिन बाद सेल्समैन की मौत हो गई। पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेज कार्रवाई में जुट गई है।
बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव नरातुल्लापुर निवासी लता देवी ने बताया कि उसके पति लोकेश कुमार माधोटांडा कस्बे में बीयर की दुकान पर सेल्समैन थे। 24 मार्च को होलिका पूजन के दिन वह दुकान पर बैठे हुए थे।
तभी माधोटांडा कस्बा निवासी चंद्रप्रकाश उर्फ चानू पुत्र रामभरोसे शाम करीब सात बजे दुकान पर उधार बीयर लेने के लिए पहुंचा था। जब पति ने उधार में बीयर देने से इनकार कर दिया तो गाली गलौज कर मारपीट की। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराकर रफा-दफा कर दिया।
आरोपी उनके पति को जान से मारने की धमकी देकर मौके से चला गया। रात करीब दस बजे दुकान बंद करने के बाद पति घर आ रहे थे। कुछ ही दूरी पर आरोपी ने पति को घेर लिया। उधार में बीयर न देने की बात पर हमला कर दिया। पति की पिटाई कर दी। इसी दौरान पति के सिर में लाठी से वार कर लहूलुहान कर दिया था। मारपीट की सूचना पर पहुंची माधोटांडा पुलिस ने घायल पति को सीएचसी भिजवाया।
जानकारी मिलने पर परिवार वाले भी पहुंच गए। हालत गंभीर होने पर रेफर किए जाने पर पति को बरेली ले गए और वहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। शुक्रवार देर रात सेल्समैन लोकेश की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन शव लेकर बीसलपुर स्थित घर ले गए। बीसलपुर पुलिस ने परिजन की सूचना पर का पोस्टमार्टम कराया।
उधर, माधोटांडा पुलिस ने शुक्रवार रात को ही जानलेवा हमला करने की धाराओं में पत्नी की ओर से आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। अब सेल्समैन की मौत होने के बाद पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। उसी आधार पर आगे धाराएं पूर्व में दर्ज एफआईआर में तरमीम की जाएगी।
लापरवाही नहीं बरती गई है। झगड़े की सूचना पर जांच की गई तो ओवर रेट मांगने पर दोनों के बीच कहासुनी होना पाया गया था। दोनों पक्ष के लोग 26 मार्च को थाने भी आए थे और सुलह की बात कही गई थी।
आरोपी का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया था। बाद में तहरीर मिलने पर एफआईआर भी दर्ज की गई थी। पोस्टमार्टम बीसलपुर पुलिस ने कराया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मौत की सही वजह स्पष्ट हो सकेगी। उसी आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। - अचल कुमार, एसओ माधोटांडा
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: यात्रियों के लिए खुशखबरी, एक अप्रैल से चलेगी कासगंज-टनकपुर मेला स्पेशल ट्रेन
