अमेठी: श्रीमद्भागवत कथा के लिए निकाली गई भव्य शोभा यात्रा, माताओं-बहनों के मनमोहक भजनों ने मोहा मन, बच्चों ने भी दीं प्रस्तुतियां

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

गौरीगंज, अमेठी। मुख्यालय गौरीगंज वार्ड नं 14 नेमुआ हरखपुर में शुरू हो रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के पहले भक्तो द्वारा गाजे बाजे व घोड़े के साथ शोभायात्रा निकाली गयी। भव्य कलश शोभायात्रा श्री माधवनगर स्थित बाबा झारखंड मंदिर से निकल कर कस्बा गौरीगंज में बाबा बालक दास होते हुए जामों मार्ग के बाद नेमुआ गांव पहुंची। 

मुख्य यजमान उर्मिला पत्नी अशोक सिंह, अमरावती पत्नी स्व. इन्द्र बहादुर सिंह, उर्मिला पत्नी विजय पाल सिंह के द्वारा ग्रंथ श्रीमद् भागवत को सिर पर उठाकर पैदल गाजे बाजे, घोड़े के साथ गांव की महिलाएं कलश लेकर पैदल बाबा झारखंड मंदिर तक गई। शनिवार से शुरू हो रही सात दिवसीय श्रीमद्भगवत कथा से पहले मण्डप में पधारे विद्वानो द्वारा कलश पूजन के बाद माताओं बहनों ने भजन कीर्तन व नन्हे बाल कलाकारों द्वारा मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई।

कथा आयोजक अशोक कुमार सिंह ने बताया की अयोध्या धाम से पधारे श्री राधे श्याम शास्त्री महराज द्वारा प्रतिदिन शाम 3 बजे से रात्रि 6 बजे तक भक्तो को कथा का रसपान करायेंगे। हवन पूर्ण आहूति 6 अप्रैल को विशाल भंडारा, 7 अप्रैल दिन रविवार को होना निश्चित हुआ है। कलश शोभा यात्रा में मुख्य रूप से चन्द्रकेश सिंह, शीतला सिंह, राकेश सिंह, आकृति, निधि, विधि सिंह, देवेन्द्र, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक सिंह, शनि, आनन्त सिंह, दिलीप सिंह गढ़ा, हिमांशु सिंह, नरेंद्र बहादुर सिंह, रामसजीवन मौर्य, नागेश्वर तिवारी, रामकृपाल मिश्रा सहित सैंकड़ों भक्त मौजूद रहें।

यह भी पढे़ं: सुलतानपुर: खाता फ्रीज मामले में कांग्रेस हुई 'गर्म', किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

संबंधित समाचार