अल्मोड़ा: चुनाव प्रचार में नहीं रफ्तार, उम्मीदवारों को बस स्टार वार का इंतजार 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

बृजेश तिवारी, अल्मोड़ा, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव दहलीज पर है, नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। उम्मीदवार मतदाताओं तक अपनी पहुंच बनाने की जुगत में लग गए हैं। लेकिन, इन सब के बाद भी अभी तक चुनाव प्रचार रफ्तार नहीं पकड़ पाया है। चुनावों को लेकर शहरों को छोड़ दें तो गांव कस्बों में भी आम लोगों में कोई उत्साह नहीं दिखाई दे रहा है। झंडे बैनर तो दूर ग्रामीण इलाकों में आम कार्यकर्ता भी कुछ खास सक्रिय नहीं हैं। जिस कारण मतदाताओं को भांपने के लिए उम्मीदवारों की निगाहें अब केवल स्टार प्रचारकों पर टिकी हुई हैं। 
                
लोकसभा चुनाव में काफी बड़ा क्षेत्र होने के कारण चुनाव के दौरान उम्मीदवारों का गांव-गांव तक पहुंचना संभव नहीं हो पाता है और चुनाव जीतने के बाद अधिकांश सांसद अपने पांच साल के कार्यकाल में मतदाताओं से नजदीकियां बनाने में कोई रूचि नहीं रखते। ऐसे में ऐन चुनाव के वक्त जब उम्मीदवारों को मतदाताओं की याद आती है तो मतदाता भी अपनी चुप्पी से उम्मीदवारों की पेशानी पर बल डालने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते।
 
बात अल्मोड़ा लोकसभा सीट की करें तो यहां भी हालात कुछ ऐसे ही हैं। इस सीट पर चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस, भाजपा समेत अन्य पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों में से कई ऐसे हैं। जिन्होंने स्वयं कभी पूरी लोकसभा का भ्रमण नहीं किया होगा। हालांकि, इस सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच माना जा रहा है।
 
लेकिन उन्हें छकाने में मतदाता इस वक्त कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। प्रचार के दौरान उम्मीदवारों के साथ उनके कुछ खास सिपहसालार और संबंधित विधानसभाओं के विधायकों के अलावा और कोई नहीं दिख रहा है। प्रचार को लेकर न मतदाता खुलकर सामने आ रहे हैं और न ही उनमें उम्मीदवारों को लेकर कोई दिलचस्पी नजर आ रही है। ऐसे में उम्मीदवारों को चुनावी माहौल को भांप पाना काफी मुश्किल साबित हो रहा है।
 
इस स्थिति में अब खासकर राष्ट्रीय दलों के उम्मीदवारों की निगाहें लोकसभा क्षेत्र में होने वाली स्टार प्रचारकों की सभाओं पर ही टिकी हुई हैं। क्योंकि स्टार प्रचारकों की सभाओं में राजनीतिक दलों पर आस्था रखने वाले लोग खुलकर बाहर निकलते हैं और मतदाताओं की भीड़ काफी हद तक उम्मीदवारों को उनकी हार जीत का अहसास भी कराती है। 
 
कांग्रेस को राहुल, प्रियंका का इंतजार
कांग्रेस के चुनाव प्रचार में जान फूंकने के लिए कार्यकर्ता स्टार प्रचारकों की सभाओं का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर पार्टी संगठन कांग्रेस के दिग्गज राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की सभाएं करने की जुगत में है।
 
बीजेपी की चाहत मोदी और योगी 
अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर भाजपा कार्यकर्ताओं को भी स्टार प्रचारकों की सभाओं का बेसब्री से इंतजार है। इस सीट पर प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी की सभाएं कार्यकर्ताओं की पहली पसंद हैं। 
 
सोशल मीडिया साबित हो रहा मददगार 
उम्मीदवारों की हर मतदाता तक न पहुंच पाने की समस्या का हल अब सोशल मीडिया बन गया है। घर-घर जाने के बजाय उम्मीदवार व्हाट्सअप और फेसबुक जैसी सोशल साइट से प्रचार करना ज्यादा मुनासिब समझ रहे हैं। इसलिए सभी दलों के कार्यकर्ता इन दिनों अपनी-अपनी पार्टी के ग्रुप बनाकर अपने उम्मीदवारों के भाषण, जनसंपर्क और जनता से किए जा रहे वायदों को सोशल मीडिया में पोस्ट कर हर मतदाता तक अपनी पहुंच बनाने का प्रयास कर रहे हैं। 

 

संबंधित समाचार