रुद्रपुर: प्रेमिका ने बनाया दबाव, प्रेमी ने पीटकर कर दिया घायल
रुद्रपुर, अमृत विचार। आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी की रहने वाली एक युवती ने प्रेमी व उसके परिवार में मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। बताया कि उसका युवक के साथ पांच साल से प्रेम प्रसंग था और जब शादी का दबाव बनाया तो परिवार ने घर बुलाकर हमला कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी की रहने वाली युवती का कहना था कि उसका वहीं के रहने वाले अक्षय विश्वास से पिछले पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। आरोप था कि शादी का झूठा वादा कर युवक उसके साथ पांच साल से लिविंग में रह रहा था और अचानक शादी से इंकार कर दिया।
आरोप था कि आठ मार्च को प्रेमी ने धोखे से अपने घर बुलाया। जहां उसने मां कविता, मौसी गीता, पूनम अक्षय, ज्योति, जीजा राजेश, मामा का बेटा शिवम के साथ मिलकर उस पर हमला बोल दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका अभी भी उपचार चल रहा है। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
