Kanpur: 60 लाख का प्लाट हथियाने के लिए ली थी आढ़ती की जान...पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे
कानपुर में पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार
कानपुर, अमृत विचार। हनुमंत विहार थाने में आढ़ती की हत्या को सुनियोजित तरीके सचेंडी थाने के हिस्ट्रीशीटर कथित वकील ने की थी। आरोपी ने आढ़ती से 60 लाख की कीमत का प्लॉट का मात्र दो लाख में एग्रीमेंट करा लिया, जिसके पैसे भी नहीं दिए थे।
इसके बाद थाने में विवाद के दौरान साथियों के आढ़ती को जहरीला पदार्थ थमा दिया था, जिसको खाने से उसकी मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज मिलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।
सचेंडी के लालूपुर गांव निवासी आढ़ती दिनेश सिंह भदौरिया के गल्लामंडी स्थित प्लॉट पर खुद को अधिवक्ता बताने किदवई नगर निवासी प्रीति वर्मा ने कब्जा कर लिया था। इसके बाद प्रीति ने आढ़ती और उसके परिजनों के खिलाफ फर्जी एससीएसटी एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिससे परेशान होकर आढ़ती दिनेश ने सचेंडी, रौतेपुर गांव निवासी कथित अधिवक्ता राजेश सिंह की सहायता से मदद मांगी थी।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक राजेश ने इसका फायदा उठाते हुए 60 लाख के प्लॉट का एग्रीमेंट मात्र दो लाख रुपये में करा लिया था। इसके एवज में चंद रुपये देने के बाद राजेश पैसे मांगने पर टरकाने लगा था। 16 अगस्त को दिनेश, उसका भाई सौरभ व अन्य साथी प्लॉट पर पहुंचे, जिस पर प्रीति वर्मा से उनका विवाद हो गया था।
हंगामें की सूचना पर गल्लामंडी तत्कालीन चौकी प्रभारी अशोक कुमार दिनेश को थाने लेकर आए थे। हंगामे के दौरान के दौरान राजेश व उसके साथी सुशील समेत एक अन्य ने दिनेश के हाथ में जहरीले पदार्थ की पुड़िया थमा कर खाने को कहा था। दिनेश के जहरीला पदार्थ खाते ही वह मौके पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई थी।
थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि हत्याकांड की योजना राजेश ने बनाई थी, जिससे मौत के बाद प्रीति जेल चली जाएगी और प्लॉट पर उसका कब्जा हो जाएगा।
लेकिन बिसरा रिपोर्ट में जहर से मौत की पुष्टि होने के बाद थाने में लगे सीसीटीवी की जांच की तो राजेश व उसके साथी जहरीला पुड़िया थमाते हुए कैद हो गए थे। जिसके बाद विवेचना में तीनों आरोपियों के नाम बढ़ाए गए थे।
बताया कि राजेश पर सचेंडी में हत्या, गैंगस्टर समेत पांच मुकदमे और हनुमंत विहार में हत्या का एक मुकदमा दर्ज है। शुक्रवार को आरोपी को जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
