Unnao: शहर में आवाज का जादू बिखेरने 29 को आएंगे वैभव...होली मिलन समारोह में आ रहे हैं इंडियन आइडल विजेता

शहर में आवाज का जादू बिखेरने 29 को इंडियन आइडल विजेता वैभव गुप्ता आएंगे

Unnao: शहर में आवाज का जादू बिखेरने 29 को आएंगे वैभव...होली मिलन समारोह में आ रहे हैं इंडियन आइडल विजेता

उन्नाव, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन का होली मिलन समारोह ‘होली के रंग इंडियन आइडल विजेता वैभव गुप्ता के संग’ कार्यक्रम के तौर पर आयोजित होगा। अपनी आवाज की बदौलत युवाओं में चर्चा का विषय बने वैभव सहित अन्य पसंदीदा कलाकार भी लोगों का मनोरंजन करने यहां पहुंचेंगे।

जानकारी देते हुए व्यापार संगठन के नगर अध्यक्ष अमित मिश्र ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम 29 मार्च को शाम छह बजे से शहर स्थित सिया कांटीनेंटल में शुरू होगा। इंडियन आइडल सीजन 14 के विजेता वैभव कार्यक्रम में शामिल होकर होली सहित अन्य गीत सुनाते हुए लोगों को झूमने के लिए मजबूर करने की सहमति भेज चुके हैं।

उनके साथ प्रसिद्ध संगीतकार एआर रहमान के शागिर्द गायक अमित द्विवेदी व प्लेबैक सिंगर अंतरा भी कार्यक्रम में चार चांद लगाने को मौजूद रहेंगी। संगठन के महामंत्री विशाल गुप्ता के मुताबिक कार्यक्रम में आयोजकों की ओर से जारी प्रवेश कार्ड पर ही श्रोताओं को आयोजन स्थल में प्रवेश दिया जाएगा। प्रवक्ता मनीष सिंह सेंगर ने बताया पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर प्रवेश कार्ड जारी किए जा रहे हैं।

कोषाध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ने बताया की हाईटेक स्टेज और म्यूजिकल थीम में वैभव की सुरीली गीत निश्चित तौर पर लोगों को आनंदित करेंगे। उपाध्यक्ष आशीष दीक्षित व अंशुमान यादव ने कार्यक्रम में फूलों की होली खेली जाने की जानकारी दी। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमबर राजपूत, मृत्युंजय जायसवाल व मनीष तिवारी ने दावा किया कि राधा कृष्ण की झांखी कार्यक्रम का आकर्षण साबित होगी।

ये भी पढ़ें- SP MLA Irfan Solanki: कड़ी सुरक्षा के बीच कानपुर कोर्ट पहुंचे इरफान सोलंकी...बोले- इंसाफ की जीत होगी

ताजा समाचार

IPL 2023 : सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत की राह पर लौटने के लिए बेताब होगी चेन्नई सुपर किंग्स
अयोध्या: एक लाख की आबादी को दो बूंद शुद्ध पेयजल भी नहीं, 28 लाख की लागत से नगर में लगे दो वाटर ATM तीन साल से खराब
रायबरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में रेस्टोरेंट में लगी आग, मची भगदड़
Banda: नरैनी तहसील अधिवक्ता संघ अध्यक्ष चुने गए इंद्रदेव व हजारी लाल महामंत्री...मुंह मीठा कराकर किया स्वागत
सुलतानपुर में अज्ञात कारणों से लगी आग, 11 घर जलकर राख 
सुल्तानपुर : बिहार से रामलला के दर्शन को जा रहे दर्शनार्थियों की कार पेड़ से टकराई, आठ घायल, एयर बैग खुलने से बची जान