काशीपुर: नामांकन को लेकर रुद्रपुर से काशीपुर तक सख़्ती
काशीपुर, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के नामांकन का आज आखिरी दिन है। आखिरी दिन भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन पत्र रुद्रपुर में बने नामांकन स्थल पर जमा हुए है। जिसको लेकर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। रूद्रपुर में हुए नामांकन को लेकर पुलिस प्रशासन भी चौकन्ना रहा।
जिसे लेकर पुलिस प्रशासन ने रुद्रपुर से लेकर काशीपुर सहित पूरे जिले में अलर्ट कर रखा था। नामांकन के दौरान कोई गड़बड़ी की आशंका के चलते बॉर्डर पर सख्ती बरत रखी थी। साथ ही हर आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग हो रही थी। जिससे कोई बाहरी राज्य का व्यक्ति नामांकन के दौरान कोई अनहोनी न कर सके। वही पुलिस ने नामांकन के दौरान भारी वाहनों का प्रवेश भी वर्जित कर रखा था। जिससे काशीपुर से रुद्रपुर जाने वाले वाहनों को बॉर्डर पर ही रोका गया। साथ ही अन्य रास्तों पर भी भारी वाहनों को रूट डायवर्ट कर रखा था।
बुधवार को रुद्रपुर में भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट व कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। दोनों प्रत्याशियों के साथ भाजपा व कांग्रेस के दिग्गज राजनेता भी मौजूद थे। जिनमें सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं उपस्थित होकर अजय भट्ट का नामांकन कराया।
वहीं प्रकाश जोशी के नामांकन के दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य मौजूद रहे। इसके अलावा अन्य दलों के प्रत्याशियों ने भी आखिरी दिन नामांकन पत्र दाखिल किये। प्रत्याशियों के समर्थकों की भारी भीड़ व गड़बड़ी की आशंका के चलते पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए एक दिन पूर्व ही भारी वाहनों की एंट्री बंद कर दी और बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की सख्ती से जांच शुरू कर दी। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि नामांकन के दौरान भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। साथ ही बॉर्डरों पर भी सख्ती से चेकिंग के निर्देश दिये गये थे। जिससे नामांकन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हो सके और कोई व्यवधान उत्पन्न न हो।
