बहराइच: कुंवारों की टीम ने क्रिकेट मैच में विवाहितों को पांच विकेट से हराया
होली के मौके पर खेला गया क्रिकेट मैच
पयागपुर, बहराइच, अमृत विचार। होली के अवसर पर कांति स्पोर्ट्स क्लब के बैनर तले एक दिवसीय विवाहित और अविवाहित क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें कुंवारे क्रिकेटरों ने विवाहितों को पांच विकेट से पराजित कर विजेता ट्राफी पर कब्जा किया।
पयागपुर में स्थित खेल मैदान में शनिवार को आयोजित हुए क्रिकेट मैच का उद्घाटन समाजसेवी ओम प्रकाश मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व बल्ले से गेंद को खेलकर किया। विवाहित टीम के कप्तान रोहित शुक्ला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। विवाहितो की ओर से आशीष सिंह के शानदार 62रन ,कप्तान रोहित शुक्ला के 42रन और जीतू मिश्रा के 32रनो की बदौलत 20 ओवर में विवाहित टीम के लिए 223 रन का बनाया।
224रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए अविवाहित टीम ने 2 ओवर शेष रहते हुए मैच को आराम से 5विकेट शेष रहते जीत लिया । अविवाहितो की ओर से अमन मिश्रा ने 62 गोविंद शुक्ला ने 56 रमनदीप सिंह ने 37 और यस अरोरा ने 29 रन बनाए । मैन ऑफ मैच गोविंद शुक्ल रहे जिन्होंने शानदार 56 रन बनाएऔर 2 विकेट लिए ।
बेस्ट बैट्समैन आशीष सिंह बेस्ट बॉलर शिवम गुप्ता बेस्ट फील्डर जीतू मिश्रा रहे,जिन्हें समाजसेवी ओमप्रकाश मिश्र द्वारा विजेता ट्राफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर आयोजक आनंद मिश्रा, विनय मिश्रा, नीरज गुप्ता, विक्रम, अंशुमान मिश्रा सहित तमाम क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।

यह भी पढे़ं: प्रयागराज: बस-कार की आमने सामने हुई टक्कर, एक की मौत, एक दर्जन घायल
