गोंडा: होली की खुमारी में डूबे लोग! फगुआ गीतों संग खूब उड़ा गुलाल
गोंडा, अमृत विचार। होली के पर्व पर रंग वैसे तो कल खेला जायेगा और आज रात होलिका दहन किया जाना है लेकिन इसके पहले ही लोग होली की खुमारी में डूब गए हैं। रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण लोगों ने अपनों के संग खूब धमाल मचाया। जगह जगह फगुआ गीतों की धूम रही और लोगों ने जमकर गुलाल उड़ाया तथा एक दूसरे के गले मिलकर होली की बधाई दी।
होली के त्योहार को लेकर रविवार को बाजारों में खूब भीड़ रही और लोगों ने पिचकारी,अबीर गुलाल, गुझिया और मिठाई समेत अन्य वस्तुओं की खरीदारी की। होली के त्योहार को लेकर बच्चों का उत्साह चरम पर रहा। जगह जगह होलिका दहन स्थल की साफ सफाई की गयी और होली लगायी गयी। मुजेहना ब्लाक परिसर में स्थानीय पत्रकारों की तरफ से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल रहे।
बाबा जगन्नाथ गिरि व उनकी टीम ने फगुआ गीतों का समा बांध दिया। ढोलक की थाप और फगुआ गीतों पर लोगग झूमते नजर आए।कार्यक्रम के दौरान डीजे संगीत की भी व्यवस्था की गयी थी। पत्रकारों और स्थानीय लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को होली की बधाई दी और फिर साथ में मिलकर जमकर मस्ती भी की। इस दौरान रमेश पांडेय, विष्णु प्रताप मिश्र उर्फ कल्लू कोबरा, आरपी तिवारी, प्रदीप शुक्ला, तिलकधर दूबे, विनीत श्रीवास्तव, बी एन तिवारी, सुनील सोनकर, उमापति गुप्ता, सुशील श्रीवास्तव, राज विजय यादव समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल रहे।
यह भी पढे़ं: प्रयागराज: होली के तोहफे पर बवाल, झोले में लगा मिला मंत्री नंदी और पूर्व महापौर का स्टीकर, sdm तक पहुंची शिकायत
