कानपुर में नौबस्ता से बर्रा के बीच मेट्रो दौड़ाने की तैयारी शुरू; दोनों कॉरिडोर जोड़ने को बनेगी डीपीआर
कानपुर, अमृत विचार। नौबस्ता से बर्रा के बीच भी मेट्रो दौड़ाने की तैयारी शुरू हो गई है। दोनो कॉरिडोर को जोड़ने के लिये पांच किलोमीटर की दूरी में तीन स्टेशन बनाए जा सकते हैं। योजना के प्रस्ताव के बाद अब डीपीआर बनाने का काम जल्द शुरू होगा। इसके लिये राइट्स संस्था को चुना गया है। केडीए के वित्त पोषण से स्वीकृत धनराशि 72.5 लाख रुपये से यह कार्य शुरू किया जाएगा।
कानपुर मेट्रो परियोजना के कॉरिडोर-एक (आईआईटी से नौबस्ता) के अंतर्गत मोतीझील से आगे कार्य चल रहा है। 23 किमी. के पहले कॉरिडोर में 21 मेट्रो स्टेशन हैं जिसमें 29 मेट्रो ट्रेन रूट पर दौड़ाई जाएंगी। 14 स्टेशनों तक जून तक मेट्रो चलाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, दूसरे कॉरिडोर में नौ किमी. में कृषि विश्ववविद्यालय (सीएसए) नवाबगंज से दक्षिण में बर्रा आठ तक एलिवेटेड और भूमिगत मिलाकर कुल आठ स्टेशन बनने हैं।
मेट्रो अधिकारियों के अनुसार नवंबर 2024 तक पहले कॉरिडोर में मेट्रो को पूरी तरह से दौड़ा दिया जायेगा। इसके बाद नौबस्ता के आखिरी स्टेशन से दूसरे कॉरिडोर के बर्रा-8 को भी जोड़ने की प्लानिंग शुरू हो गई है। परियोजना निदेशक कानपुर मेट्रो ने बताया कि इस योजना की डीपीआर बनाए जाने के लिये केडीए के द्वारा 72.5 लाख रुपये स्वीकृत हो गये हैं। राइट्स संस्था डीपीआर को बनाएगी।
रेलवे स्टेशन तक पहुंच सकेगी आबादी
दोनों कारिडोर में बर्रा-8 से नौबस्ता गल्ला मंडी के बीच का क्षेत्र मेट्रो की सुविधा से छूट रहा था। अगर इस रूट पर मेट्रो चलेगी तो दोनों क्षेत्र आपस में जुड़ जाएंगे और इस क्षेत्र की बड़ी आबादी सीधे बस अड्डे और रेलवे स्टेशन तक पहुंच सकेगी।
मुख्य सचिव को भेजा जाएगा पत्र
उच्च स्तरीय विकास समिति के समन्वयक नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि कानपुर समग्र विकास की पूर्व में हुई बैठक में मुख्य सचिव ने योजना को लेकर प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन को आगे की कार्यवाही के निर्देश दिये थे। लेकिन इसका कार्यवृत्त अभी तक नहीं मिला है। मंडलायुक्त ने भी इस योजना पर कार्य जल्द शुरू करने के लिये कार्यवृत्त जल्द भेजने को मुख्य सचिव को दोबारा पत्र लिखने के निर्देश दिये हैं।
