धर्मेंद्र यादव पर आजमगढ़ में केस दर्ज, 42 गाड़ियों के काफिले के साथ किया था प्रचार
आजमगढ़/लखनऊ, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव पर आजमगढ़ में मुकदमा दर्ज हुआ है। ये केस उनपर आचार संहिता उल्लंघन को लेकर दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने के बाद से ही आचार संहिता प्रभावी है, इसके उल्लंघन पर चुनाव आयोग की गाइडलाइन अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाती है।
आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने तकरीबन 42 गाड़ियों के साथ एक रोड शो किया था। इस दौरान उन्होंने चुनाव प्रचार भी किया। इसको संज्ञान में लेते हुए उनपर केस दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें - Loksabha election 2024: बसपा ने जारी की 16 प्रत्याशियों की लिस्ट, पढ़िए किसे मिला टिकट
