बहराइच: पापुलर का पेड़ लगाने पर हुआ विरोध, दो लोगों की जमकर पिटाई, चाची की मौत, कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के ग्राम पंचायत चौकसाहार गांव में खेत के मेड़ की तरफ पापुलर का पेड़ लगाने के लिए एक युवक ने विरोध किया तो उसे जमकर पीट दिया। घर उलाहना लेकर पहुंची चाची की सभी ने पिटाई कर दी। जिससे चाची की मौत जिला अस्पताल में हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौकसाहार निवासी गुरबत (40) पुत्र मुस्तफा के खेत के बगल में ही रहीश का खेत है। रहीश अपने खेत के मेड़ में गुरबत की तरफ पापुलर का पेड़ रविवार सुबह लगा रहे थे। साथ में अरबी, जौअत और नसीम भी सहयोग कर रहे थे। इसकी जानकारी मिलने पर गुरबत खेत गए। उन्होंने मेड़ पर पेड़ लगाने और आने वाले समय में विवाद होने की कही। इस पर विवाद बढ़ गया। सभी ने गुरबत की लाठियों से पिटाई कर दी। 

घायल गुरबत घर पहुंचा, उसने पूरी बात बताई। नाराज गुरबत की चाची खैरुल निशा (65) पत्नी इस्माइल ने घर जाकर उलाहना दी। इस पर सभी ने वृद्ध महिला को भी लाठियों से पीट दिया। जिससे महिला की हालत गंभीर हो गई। 

चाची और भतीजे को पुलिस ने सीएचसी शिवपुर पहुंचाया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में 12 बजे महिला की मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक एसके सिंह ने बताया कि प्राण घातक हमले का केस दर्ज है। मौत होने पर गैर इराद्तन हत्या का मुकदमा तरमीम किया जायेगा।

यह भी पढ़ें: holi special: होली पर जिस पेड़ के फूल के लोग होते थे दीवाने, अब उसका जंगल पड़ा वीरान, खत्म हुए कद्रदान!

संबंधित समाचार