श्रावस्ती: बस इतनी सी बात और किशोर ने फंदा लगाकर कर ली आत्महत्या, परिवार में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

श्रावस्ती, अमृत विचार। नवीन मॉडर्न पुलिस थाना क्षेत्र का रहने वाला एक किशोर ने शुक्रवार की शाम मां की डांट से क्षुब्ध होकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नवीन मॉडर्न पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत डिंगुराजोत गांव के मजरा फत्तूपुर निवासी 15 वर्षीय आशीष कुमार पुत्र बृजेश निषाद शुक्रवार को घर से बिना बताएं कहीं घूमने चला गया था। दोपहर बाद जब घर लौटा तो मां ने किसी बात को लेकर उसे डांट दिया। 

डांटने के बाद मां दवा इलाज के लिए मथुरा बाजार चली गई। मां की डांट बेटे को नागवार लगी और वह फूस के घर में जाकर प्लास्टिक की रस्सी का फंदा बना कर छप्पर में रस्सी बांध कर लटक गया। जब तक परिजनों की इसकी जानकारी होती तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। बृजेश निषाद परिवार के भरण पोषण के लिए दूसरे प्रदेश में जाकर मजदूरी मेहनत करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। बेटे की मृत्यु की सूचना पाकर वह भी प्रदेश से घर के लिए आ रहे हैं। मृतक के दो छोटे भाई व दो बहन हैं। आशीष कुमार भाई बहन में सबसे बड़ा लड़का था। बेटे की मौत से मां रो रो कर बेहोश हो जा रही हैं पूरे मोहल्ले में मातम छाया हुआ है।

यह भी पढे़ं: बहराइच: पुलिस ने भारी मात्रा में नकली मिठाई और खोया किया बरामद, वाहन जांच में मिला यह सामान, कराया नष्ट...

संबंधित समाचार