बरेली: नौ जगह पकड़ी बिजली चोरी, सैकड़ों बकायेदारों के काटे कनेक्शन
बरेली, अमृत विचार। लाइन लॉस कम करने के लिये शुक्रवार को भी शहर में अभियान चलाया गया। इस दौरान शहर में नौ जगह लोगों को चोरी की बिजली इस्तेमाल करते पकड़ा गया। टीम ने उनके कनेक्शन काटकर विजिलेंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शुक्रवार को अधिशासी अभियंता अनुज गुप्ता और एसडीओ घनेन्द्र सिंह के …
बरेली, अमृत विचार। लाइन लॉस कम करने के लिये शुक्रवार को भी शहर में अभियान चलाया गया। इस दौरान शहर में नौ जगह लोगों को चोरी की बिजली इस्तेमाल करते पकड़ा गया। टीम ने उनके कनेक्शन काटकर विजिलेंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शुक्रवार को अधिशासी अभियंता अनुज गुप्ता और एसडीओ घनेन्द्र सिंह के नेतृत्व में तड़के छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान कांकरटोला फीडर में चोरी की बिजली जलाने का मामला पकड़ा गया। एसडीओ ने बताया कि 9 जगह लोग मीटर बाईपास कर बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। साथ ही बिजली चोरी पकड़े जाने पर सभी उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के साथ जुर्माना भी लगाया गया है।
वहीं, एसडीओ सिविल लाइंस सत्यार्थ गंगवार के निर्देश पर सुभाष नगर अवर अभियंता मनजीत सिंह ने 280 बकाएदारों के कनेक्शन काटकर 16 लाख रुपये बिल के जमा कराए। एसडीओ गौरव शर्मा ने बताया कि बकाया बिल वसूली अभियान के दौरान शुक्रवार को आलमगिरीगंज, शास्त्री मार्केट, बांस मंडी क्षेत्र में 103 कनेक्शन काटे गए। चौपुला अवर अभियंता सानेन्द्र सिंह ने बताया कि किशोर बाजार और बिहारीपुर में 8 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
शहर अधीक्षण अभियंता नंद किशोर मिश्र ने बताया कि अभियान लगातार चलता रहेगा। सुबह तड़के छापामारी अभियान के साथ बकाये पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई भी की गई। इसके तहत 10 हजार से ज्यादा बकाया वाले 500 से अधिक उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए।
