BSP ने मनोज प्रधान को मोहनलालगंज सीट से घोषित किया उम्मीदवार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। लोकसभा चुनावों में बसपा ने मोहनलाल गंज सीट पर राजेश कुमार जाटव उर्फ़ मनोज प्रधान को प्रत्याशी बनाया है। प्रभारी भीम राव आंबेडकर ने बताया कि बसपा से ज़िला पंचायत का चुनाव लड़ चुके हैं पूर्व प्रधान राजेश कुमार की क्षेत्र में खासी पकड़ है। मायावती की सहमति के बाद उनके नाम की घोषणा की गई है।

मालूम हो कि मंडल स्तर पर बसपा ने अब तक 14 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो चुकी है। इनमें पांच मुस्लिम, चार ब्राह्मण जबकि एक-एक जाट, गुर्जर,ओबीसी क्षत्रिय और दलित है। इनमें कानपुर से कुलदीप भदौरिया उर्फ सचिन, अकबरपुर से राजेश द्विवेदी, बागपत से प्रवीण बैंसला और मेरठ से देवब्रत त्यागी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़ें:-Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने दी जमानत

 

संबंधित समाचार