गोरखपुर: 118 सरकारी विभागों पर बिजली विभाग का 17 करोड़ बकाया

गोरखपुर, अमृत विचार। घाटे में चल रहे बिजली विभाग का गोरखपुर के 118 सरकारी विभागों पर ही 17 करोड़ रुपए का बकाया है। घाटे के चलते प्रदेश सरकार विद्युत विभाग को निजी हाथों में देने की तैयारी में है। कार्यबहिष्कार और प्रदर्शनों के बाद सरकार ने निजीकरण की कार्यवाही फिलहाल तीन महीने के लिए स्थगित …
गोरखपुर, अमृत विचार। घाटे में चल रहे बिजली विभाग का गोरखपुर के 118 सरकारी विभागों पर ही 17 करोड़ रुपए का बकाया है। घाटे के चलते प्रदेश सरकार विद्युत विभाग को निजी हाथों में देने की तैयारी में है। कार्यबहिष्कार और प्रदर्शनों के बाद सरकार ने निजीकरण की कार्यवाही फिलहाल तीन महीने के लिए स्थगित कर दी है। वहीं काम पर लौटे विद्युतकर्मियों के लिए पावर कारपोरेशन का बकाया बिजली बिल वसूलना सिरदर्द बना हुआ है।
आंकड़े बताते हैं कि 118 सरकारी विभाग पर करीब 17 करोड़ का बकाया है तो 8 हजार उपभोक्ताओं पर 369.50 करोड़ रुपए की बकायदारी है। हालांकि बिजली विभाग बड़े सरकारी बकायेदारों से बिल जमा करवाने के लिए गुहार लगा रहा है लेकिन उनके कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। जिन सरकारी विभागों में विद्युत बिल का बकाया है, उनमे आयकर विभाग, जिला अस्पताल, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग, गोरखपुर विकास प्राधिकरण, गोरखपुर विश्वविद्यालय व अन्य सरकारी विभाग शामिल हैं।
बिजली विभाग के अभियंता इंजीनियर नवनीत प्रजापति ने बताया कि सरकारी विभागों के कहीं लाखों में तो कहीं करोड़ों का विद्युत बिल का बकाया है। अगर यह विभाग बकाया विद्युत बिल देने में आनाकानी करते हैं तो इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस विभाग पर बकाएदारी को लेकर अभियंता ने कहा कि बिजली बिल जमा करने के लिए एसएसपी साहब से अपील की गई है। वहीं जल निगम विभाग पर सबसे ज्यादा बिजली बिल है।