बलरामपुर: धोखाधड़ी मामले में बैंक कर्मी व सीएसपी संचालक गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

खाताधारकों के पैसों का गबन करने का आरोप

बलरामपुर अमृत विचार। पुलिस ने बैंक खाता धारकों के पैसों का गबन करने के आरोप में एक बैंक कर्मी व एक सीएसपी संचालक को गिरफ्तार किया है। इन लोगों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। एसपी 

केशव कुमार ने बताया कि हरैया बाजार स्थित एक बैंक में बैंक कर्मी तथा सीएसपी संचालक खाता धारकों के पैसों का गबन करते थे ।शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन की गई। छानबीन के बाद बैंक कर्मी रवि प्रताप निवासी नई बस्ती तुलसी पार्क बलरामपुर तथा सीएसपी संचालक राजा बाबू श्रीवास्तव निवासी महमूदनगर बाजार बलरामपुर को गिरफ्तार किया गया है। 

यह लोग बैंक में पैसा जमा करने वाले खातेदारों का पैसा लेकर उनको फर्जी रसीद दे देते थे और पैसा खाते में ना जमा कर खुद हड़प लेते थे। इनके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था। दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनकी गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक थाना हरैया गोविंद कुमार एवं क्राइम ब्रांच के प्रभारी मनोज कुमार सिंह का सहयोग रहा है।

यह भी पढे़ं: अयोध्या: खाद्य विभाग ने पकड़ा सात लाख 27 हजार का मिलावटी सामान, होली और रमजान पर खपाने की कर रहे थे तैयारी!

संबंधित समाचार