लखीमपुर खीरी: टीबी अस्पताल में कार्यरत सविंदा कर्मी की कोरोना से मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखीमपुर खीरी। जिले के टीबी अस्पताल में कार्यरत संविदा कर्मचारी की कोरोना से शुक्रवार की सुबह लखनऊ में मौत हो गई। कोरोना से हुई मौत के बाद से अस्पताल प्रशासन दहशत में है। कर्मचारी की मौत के बाद संविदा संगठन ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। सीएमओ ने बताया कि मामले में शासन …

लखीमपुर खीरी। जिले के टीबी अस्पताल में कार्यरत संविदा कर्मचारी की कोरोना से शुक्रवार की सुबह लखनऊ में मौत हो गई। कोरोना से हुई मौत के बाद से अस्पताल प्रशासन दहशत में है। कर्मचारी की मौत के बाद संविदा संगठन ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।

सीएमओ ने बताया कि मामले में शासन को पत्र लिखा जाएगा। शहर के मोहल्ला शास्त्री नगर में रहने वाले सुधीर मिश्रा टीबी अस्पताल में सुपरवाइजर थे। उनको सात दिन पहले कोरोना हुआ था। पहले लखीमपुर के एल 2 अस्पताल में उनका इलाज चलता रहा। बाद में लखनऊ रेफर कर दिया गया, जहां शुक्रवार की सुबह उनकी मौत हो गई।

कर्मचारी की मौत के बाद अस्पताल के संविदा कर्मचारियों ने कोरोना से मौत होने पर मुआवजे की मांग उठाई है। कर्मचारियों का कहना है कि अस्पताल के लोग खतरा उठा कर काम कर रहे हैं। उनको मुआवजा दिया जाए। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में शासन से परामर्श लिया जाएगा।

संबंधित समाचार