यूपी में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से कराया जा रहा अनुपालन और क्रियान्वयन: नवदीप रिणवा

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के 16 मार्च को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी।
 
उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने में अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 24,59,020 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इसमें सार्वजनिक स्थानों से 15,02,893 तथा निजी स्थानों से 9,56,127 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों से वालराइटिंग के 1,63,987, पोस्टर के 6,94,513, बैनर के 4,45,461 एवं अन्य 1,98,932 मामलों में कार्यवाही की गयी।

इसी प्रकार निजी स्थानों में से वालराइटिंग के 1,12,509, पोस्टर के 4,40,761, बैनर के 2,69,702 एवं अन्य 1,33,155 मामलों में कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार वाहनों के दुरुपयोग पर 136 कार्यवाही, लाउडस्पीकर के दुरुपयोग पर 373 कार्यवाही की गयी। गैर कानूनी सभा, भाषण एवं अन्य मामलों में 5 एफआईआर दर्ज की गयी। 
 
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी एवं नार्काटिक्स व अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सघन जॉच के लिए 508 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1746 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित हैं। पुलिस विभाग द्वारा 20 मार्च तक 2,54,758 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये गये। इसके अलावा अपराधियों के 279 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। 3,420 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराये गये। 

इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 5,18,471 लोगों को पाबन्द किया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 1004 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 1007 कारतूस, 04 किग्रा0 विस्फोटक व 70 बम बरामद किये गये। अवैध शस़्त्र बनाने वाले 174 केन्द्रों पर पुलिस द्वारा रेड डालकर 34 केन्द्र सीज किये गये।
 
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य एजेंसियों द्वारा 20 मार्च तक कुल 6746.11 लाख रूपये कैश जब्त किया गया। 20 मार्च को जनपद बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 61 लाख रुपये कीमत की 305 ग्राम ड्रग पकड़ी गई। प्रदेश स्तर पर 1904 उड़न दस्ते और प्रवर्तन एजेन्सियों के 732 दल निगरानी कार्य कर रहे हैं।

यह भी पढे़ं: कचनार के फूलों से बने गुलाल से होली खेलेंगे रामलला, सीएम योगी की प्रेरणा से csir-nbri के वैज्ञानिकों ने दिखाया कमाल!

संबंधित समाचार