मुरादाबाद : कड़ी सुरक्षा के बीच दूसरे दिन भी चल रही नामांकन प्रक्रिया, चेकिंग के बाद लोगों को मिल रहा प्रवेश
मुरादाबाद लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को होगा मतदान
कलेक्ट्रेट पर सुरक्षा का जायजा लेते एसपी सिटी
मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव में मुरादाबाद सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया गुरुवार को दूसरे दिन भी 11 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रही है। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया चल रही है। नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में हर ओर बैरिकेडिंग की गई है। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय कक्ष में चल रहा है। पहले चरण में 19 अप्रैल को मुरादाबाद सीट पर मतदान होगा।
पहले दिन एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ था। केवल 13 पर्चे बिके थे।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन व उप जिला निर्वाचन अधिकारी गुलाब चंद ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने वाले सामान्य जाति के प्रत्याशियों के लिए जमानत धनराशि 25,000 रुपये है। जबकि आरक्षित वर्ग के प्रत्याशियों के लिए जमानत की धनराशि 12,500 रुपये चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित है। केंद्रीय निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस का पालन सभी को करना है। तीन बजे तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : जिला अस्पताल में भर्ती बंदी पुलिस को चकमा देकर बाथरूम से हुआ फरार
