बहराइच: मोबाइल की दुकान में लगी आग, तीन लाख का हुआ नुकसान

बहराइच: मोबाइल की दुकान में लगी आग, तीन लाख का हुआ नुकसान

मोतीपुर/बहराइच, अमृत विचार। जनपद के कारीकोट गांव में स्थित मोबाइल और जनसेवा केंद्र की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से सारा सामान जल कर राख हो गया। सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कारीकोट के मजरा राजाराम ताड़ा गांव निवासी पंकज कुमार पुत्र राधेश्याम की मोबाइल की दुकान है। जिसमें वह जनसेवा केंद्र भी चलाता है।

मंगलवार रात को अज्ञात कारणों से दुकान में आग गई। जिसके चलते दुकान में रखा मोबाइल, बैटरा, पंखा समेत इलेक्ट्रॉनिक का भारी मात्रा में सामान जलकर राख हो गया। सुबह दुकान से धुंआ उठता देख लोगों ने सूचना दुकान मालिक को दी। दुकान मालिक ने आग लगने का कारण अज्ञात बताया है।

उसने बताया कि आग की घटना में उसका तीन लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। पुलिस और राजस्व कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर जांच की है। एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि लेखपाल की रिपोर्ट मिलने के बाद आर्थिक सहायता राशि मुहैया कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें:-अंबेडकरनगर: इलाज के दौरान महिला की मौत, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक को किया सील