Etawah News: सफेद रंग की KIA कार में दो युवक कर रहे थे स्टंट...पुलिस ने ठोंका साढ़े दस हजार का चालान, देखें- VIDEO
इटावा में सफेद रंग की कार में स्टंट करते वीडियो वायरल
इटावा, अमृत विचार। इटावा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो राजा सुमेर सिंह किला के पास का बताया जा रहा है। जिसमें सफेद रंग की किया कार से दो युवक स्टंट करते नजर आ रहे है। इसमें कार के अंदर ही खड़े होता नजर आ रहा तो दूसरा कार के बाहर हाथ उठाकर खड़ा होता नजर आ रहा है।
इटावा: कार से स्टंट करते वीडियो वायरल। pic.twitter.com/SYrCLsweHp
— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 20, 2024
वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने गाड़ी का नंबर चेक किया तो वह मैनपुरी जिले का निकला। इस पर पुलिस ने स्टंट करने पर 10,500 रुपये का चालान कर दिया। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
