बरेली: वोट से पहले राशन के लिए घंटों लाइन में लग रहे लोग, गुस्साए कार्ड धारकों ने किया हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई ई-वेइंग मशीनों से किया जा रहा राशन का वितरण

बरेली, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के दौरान भी लोगों को सरकारी राशन नहीं मिल पा रहा है। होली भी आने वाली है, जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई। नई ई-पाॅस और वेइंग मशीनों से पांच दिन से राशन नहीं बंट पा रहा है, इसकी वजह से लोग राशन की दुकानों पर घंटों इंतजार कर रहे हैं। मंगलवार को भी लोगों ने राशन न मिलने से हंगामा किया। वहीं अधिकारी सर्वर की समस्या शासन स्तर से बता रहे हैं लेकिन इसका समाधान न तो जिला और न ही शासन स्तर से हो पा रहा है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दिए नई मशीनों से राशन वितरण 15 मार्च से शुरू हुआ है। पांच दिनों से रोजाना सर्वर डाउन की वजह से कुछ ही कार्ड धारकों को राशन बंट पा रहा है। अब तक सिर्फ 25 प्रतिशत ही राशन बंट सका है लेकिन पहले इतने दिनों में अधिकांश राशन बंट जाता था। मंगलवार को पुराना शहर, ब्रह्मपुरा, जाटवपुरा, शाहबाद, सिकलापुर, कोहाड़ापीर समेत शहर की करीब दो सौ से ज्यादा दुकानों पर सुबह से ही राशन लेने के लिए कार्ड धारकों की भीड़ थी लेकिन दोपहर तक किसी दुकान पर एक तो किसी पर दो कार्ड ही चढ़ पाए थे। इससे गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने बताया सर्वर डाउन होने की समस्या पूरे प्रदेश की है।

क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि शाम को करीब चार बजे सर्वर आया तो राशन का वितरण शुरू कराया गया है। जिले में 7.8 लाख से ज्यादा राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न का वितरण 28 मार्च तक किया जाना है। कई कोटेदारों ने बताया कि सुबह छह से आठ बजे के बीच सर्वर ठीक चल रहा है। ऐसे में कई कोटेदार इसी समय राशन बांट रहे हैं। सुबह आठ बजे के बाद समस्या शुरू हो जा रही है।

नई मशीनों से राशन न मिलने से परेशानी हो रही है। तीन घंटे में महज दो ही कार्ड चढ़ पाए हैं, लोग भी आपस में झगड़ा कर रहे हैं।-नाजिम मियां

मशीन चल ही नहीं रही है। कोटेदार ने कह दिया कि जब मशीन चलेगी तभी राशन मिलेगा। सुबह नौ बजे से खड़े-खड़े तीन घंटे हो गए हैं।-नंदकिशोर

सुबह से आकर खड़े हैं लेकिन अब तक राशन नहीं मिल सका है। दो-दो घंटे लग रहे हैं उसके बाद फिर वितरण रुक जा रहा है। केवल दो कार्ड सुबह से चढ़े हैं।-उर्मिला देवी

पांच दिन से कोशिश कर रहा हूं कि राशन मिल जाए लेकिन जब भी आता हूं तो नेटवर्क की दिक्कत होती है। यह नई मशीनें हैं या कबाड़ जो काम नहीं कर रहीं हैं। -जिलानी खान

ये भी पढ़ें- बरेली: जिला महिला अस्पताल में घटा प्रसव का ग्राफ, जनवरी में 399 तो फरवरी में 420 हुए प्रसव 

 

संबंधित समाचार