देहरादून: तीन दिन में 60 लाख से अधिक की शराब व नकदी पकड़ी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

देहरादून, अमृत विचार। प्रदेश में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम के निर्देशों के क्रम में सभी जिलों में निगरानी तंत्र को मजबूत करने के साथ ही विशेष चौकसी बरती जा रही है।

इसी क्रम में प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद 16 से 18 मार्च तक तक तीन दिन के भीतर विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों ने 60 लाख से अधिक कीमत की अवैध शराब, मादक पदार्थ, नगदी व अन्य सामग्री सीज की है। स्टेट नोडल ऑफिसर (इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनीटरिंग) मनमोहन मैनाली ने बताया कि बीते 1 मार्च से 18 मार्च तक 7. 68 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब, मादक पदार्थ, अनाधिकृत नगदी व अन्य सामग्री सीज की गई है। 11 मार्च को हरिद्वार जिजले में 3.34 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ सीज किए गए थे।

इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम से जुड़े हैं 20 से अधिक विभाग 
भारतीय चुनाव आयोग ने वर्तमान में चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव ड्यूटी में लगी प्रवर्तन एजेंसियों के लिए इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम (ईएसएमएस) की व्यवस्था लागू की है। इस ईएसएमएस में आबकारी, पुलिस, आयकर विभाग समेत 20 से अधिक एजेंसियां जुड़ी हुई हैं।

अधिकांश प्रवर्तन की कार्रवाई एवं सीजर रिपोर्ट को प्रतिदिन रात 12 बजे तक दर्ज किया जा रहा है। इसी ईएसएमएस साफ्टवेयर में सभी जिलों की प्रवर्तन एजेंसियां अपनी कार्रवाई दर्ज कर रही हैं। जिसकी सीधी मॉनीटरिंग भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड कार्यालय द्वारा की जा रही है।

संबंधित समाचार