हल्द्वानी: SDM समेत चार की केंद्रीय चुनाव आयोग से की  शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल जनपद के चार प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारी पर राजनैतिक दलों के बिल्डर्स के समर्थन में काम करने के आरोप लगे हैं। शिकायतकर्ता ने तीनों के तबादले की मांग की है।    

विकास भारती निवासी भीमताल ने केंद्रीय मुख्य निर्वाचन आयुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल को शिकायती पत्र सौंपकर नैनीताल एसडीएम प्रमोद कुमार, भीमताल कानूनगो नंदन सिंह नेगी, राजस्व निरीक्षक गोपाल दत्त जोशी, पटवारी राकेश कठायत पर भाजपा-कांग्रेस के नेताओं के साथ मिलकर काम करने और संरक्षण देने का आरोप लगाया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि बिल्डर्स के दवाब में आकर उनके पिता सतीश कुमार की बोहरा गांव स्थित भूमि का सीमांकन जानबूझ कर नहीं किया जा रहा है। अनुसूचित जाति व सामान्य जाति की भूमि पैमाइश में अलग-अलग मापदंड अपनाए जा रहे हैं।

बिल्डर्स को मानकों को ताक पर रखकर भूति हस्तांरित की जा रही है। उन्होंने चारों के तबादले की मांग की है। इस पर जिला प्रशासन ने शिकायत की जांच शुरू कर दी है। 

शिकायत मिली है, इसकी जांच करवाई जा रही है। जांच एडीएम को सौंपी गई है, जांच रिपोर्ट मिलते ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 
= वंदना सिंह, डीएम नैनीताल 

 

संबंधित समाचार