लखनऊ: गुमटी पर चढ़ी बेकाबू कार, बच्चे की मौत, मां-बाप गंभीर
लखनऊ, अमृत विचार। सैरपुर में रविवार देर रात आईआईएम रोड पर एक अस्पताल के पास स्थित गुमटी पर बेकाबू कार चढ़ गई। हादसा इतना भीषण था कि वहां अफरा-तफरी मच गई। हादसे में गुमटी में बैठे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके मां-बाप गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन दोनों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। यहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
आईआईएम रोड पर जैकब हॉस्पिटल के पास सीतापुर के महमूदाबाद निवासी दिनेश कुमार पत्नी रमा देवी व बेटे विकास(11) के साथ रहकर पान-मसाले की गुमटी चलाते हैं। रविवार रात साढ़े दस बजे दिनेश व उनका परिवार गुमटी के पास खड़ा था। तभी घैला की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और गुमटी के ऊपर चढ़ गई। हादसे में दिनेश व उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि विकास की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं आरोपी चालक मड़ियांव का एल्डिको ग्रीन निवासी चालक धीरेंद्र मामूली रूप से चोटिल हो गया।
मची चीख-पुकार
हादसा इतना भीषण था कि मौके पर भगदड़ मच गई। लोगों की भीड़ जुट गई। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना आनन-फानन पहुंची पुलिस ने हादसे में गंभीर रूप से घायल दिनेश व पत्नी रमा देवी को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
आक्रोशित लोगों को पुलिस ने कराया शांत
घटना के कारण लोग आक्रोशित हो उठे। यह देख पुलिस ने उन्हें शांत कराया।इसके बाद आरोपी चालक धीरेंद्र को नाराज भीड़ से बचाते हुए अपने साथ थाने ले गई। इंस्पेक्टर सैरपुर जितेंद्र गुप्ता के मुताबिक आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं दंपति की स्थिति नाजुक बनी हुई है। जबकि बच्चे को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी चालक की कार को कब्जे में ले लिया गया है। अभी तक मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जा चुकी है।
ये भी पढ़ें -बहराइच में आग लगने से तीन घर जले, हजारों का सामान स्वाहा